पनवेल मेवाड़ भवन में रक्षाबंधन मासखमण तपस्या की अनुमोदना के साथ मनाया गया

पनवेल: रविवार को पनवेल स्थित मेवाड़ भवन के प्रांगण में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ पनवेल के नेतृत्व में रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर ललिताबाई दिलीपकुमार दुगड़ के मासखमण तप अभिनंदन समारोह एवं रक्षाबंधन महापर्व सेलिब्रेशन का कार्यक्रम का आयोजन वात्सल्यमूर्ति साध्वी श्री दर्शनप्रभा जी म.सा., सर्वत्रप्रिया साध्वी श्री डॉ. अनुपमा जी म.सा, साध्वी श्री विरतिसाधना जी म.सा., साध्वी श्री श्रुतसाधना जी म.सा, साध्वी श्री विश्वसाधना जी म. सा, साध्वी श्री जिनेश्वराजी म.सा आदि ठाणा 6 के सानिध्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मंच का संचालन साध्वी श्री जिनेश्वराजी म.सा ने करते हुए फरमाया की भावनाओ की रक्षा नारी ही कर सकती हैं। इसी लिए रक्षाबंधन का महापर्व बहुत ही पवित्र पर्व हैं। मौजूदा समय में रक्षाबंधन मॉडर्न रूप ले चुका हैं। अब रक्षाबंधन सिर्फ फॉर्मिलीटी हो गई हैं। पवित्र रिश्ते को हमनें नई दिशा की ओर मोड़ दिया हैं। कई कहानियों के माध्यम से रक्षाबंधन के महत्व को समझाया। कार्यक्रम के दौरान सुंदर नाटिका के माध्यम से रक्षाबंधन के महत्व को समझाया। मासखमण तपस्या करने वाले परिवार से विजय दुगड़, सुरेश सिंघवी, किशोर खाब्या, सपना कुमठ ने अपने भाव रखें।
कार्यक्रम की शुरुवात नवकार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। कार्यक्रम में मंच का कुशलतापूर्वक संचालन रंजीत काकरेचा ने किया। इस अवसर पर पारस मोदी, पूूनमचंद खिवसरा, अरुण कुमार मुणोत, दिनेश सिंघवी आदि की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में चातुर्मासिक व्यवस्था समिति अध्यक्ष राजेन्द्र बांठिया, कार्याध्यक्ष नितिन मणोथ महामंत्री रंजीत काकरेचा, उपाध्यक्ष मदनलाल चपलोत, स्वरूप कोठारी, आनंदीलाल सुराणा, कोषाध्यक्ष महावीर सोलंकी , जितेंद्र बालड़, स्थानीय संघ अध्यक्ष राजेश बांठिया, मंत्री संतोष मुणोथ, कोषाध्यक्ष मनोज बांठिया, मेवाड़ संघ अध्यक्ष हस्तीमल जैन, मंत्री शैलेन्द्र खेरोदिया, कोषाध्यक्ष ललित चंडालिया, कार्यकारणी सदस्य पारस हिंगड़, शीतल बांठिया, राकेश संचेती, रोशन सुरणा, राजेश कोठारी, महावीर कुमट, अनिल मेहता, रसिक सावला, दिनेश नहार, निखिल मुणोथ, सचिन गुंदेचा, एवं श्री जैन स्थानक ट्रस्ट, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, श्री वर्धमान स्थानकवासी मेवाड़ उपसंघ, प्रेरणा महिला मंडल मेवाड़ महिला मंडल, कच्छी गुजराथी महिला मंडल, मेवाड़ कन्या मंडल, नवकार युवक मंडल मेवाड़ नवयुवक मंडल आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *