मुंबई (ईएमएस)। अभिनेत्री कंगना रनौत एक राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में दिखेंगी। निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘पंगा’ लेकर आ रहीं हैं। तिवारी ने अपनी अगली फिल्म के बारे में ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘‘मेरी मौजूदा वास्तविकता मेरे अपने निकट के लोगों के मुझमें विश्वास का प्रतिबिंब है। कंगना रनौत, जस्सी गिल, नीना गुप्ता के साथ ‘पंगा’ प्रस्तुत। फॉक्स स्टार हिंदी द्वारा निर्मित। वर्ष 2019 में सिनेमाघरों में।’’ कंगना इस फिल्म से काफी जुड़ाव मानती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पंगा मेरे लिए दोगुनी खास है क्योकि मैं राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में दिखूंगी। यह निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण होगा! मैं अश्विनी और फॉक्स स्टार टीम के साथ रोमांच के लिए उत्साहित हूं।’’इस फिल्म में पंजाबी गायक-अभिनेता जसी गिल और अभिनेत्री नीना गुप्ता प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म परिवार के महत्व पर आधारित है।