पालघर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के नेतृत्व में तेरापंथ युवक परिषद पालघर में संघठन यात्रा का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सामुहिक नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से हुई , विजय गीत का संघ गान तेयुप के साथियों ने किया अणुव्रत समिति अध्यक्ष रमेश जी चौधरी द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया गया, तेयुप अध्यक्ष हितेश सिंघवी ने पधारे हुए सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया । तेयुप मंत्री भावेश सिसोदिया द्वारा संपादित गतिविधियों की जानकारी प्रेषित की
और समय समय पर अभातेयुप द्वारा पालघार तेयुप के कार्यो के प्रति मुल्यांकित किये जाने के बारे मे जानकारी दी।
संगठन यात्रा के कार्यक्रम में पालघर के प्रभारी श्री कमलेश जी गादिया के साथ अभातेयुप परिवार से दिपक जी राका राज्य प्रभारी, राजेश जी मादरेचा अभातेयुप समिति सदस्य पधारकर तेयुप पालघर की सार संभाल की, केन्द्रीय निर्देशन में होने वाले सभी महत्वपूर्ण आयाम जैसे सामायिक साधक, तपोयज्ञ, जैन संस्कार विधि, मेघा ब्लड डोनेशन ड्राइव, आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, किशोर मंडल आदि विषयों पर अलग अलग प्रभारियों द्वारा दिशा निर्देश दिए गए व पालघर तेयुप द्वारा आयोजित सभी गतिविधियो की जानकारी प्राप्त की। सभा अध्यक्ष नरेश जी राठौड़ ने पालघर तेयुप के संगठन की तारीफ की और पालघर समाज के प्रत्येक कार्यक्रम सफलता की ओर ले जाने के में तेयुप की अहम भूमिका के बारे में जानकारी दी। आभार ज्ञापन मनीष तलेसरा ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन योगेश राठौड़ ने किया। सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, किशोर मंडल एवम् कन्या मण्डल के सदस्यों की उपस्थिति रही। यह जानकारी दिनेश राठौड़ ने दी ।
पालघर में अभातेयुप की संगठन यात्रा
Leave a comment
Leave a comment