मुम्बई: गोल्ड ज्वेलरी शॉप हमेशा चोरों की निगाहों में होते है। यही वजह है कि आये दिन दुकान लूटने की खबरें आती रहती है। कई बार चोर पकड़े भी जाते है तो माल आधा अधूरा रिकवर होता है और कई बार चोर पुलिस की पहुंच से दूर होता है। ऐसे में व्यापारी पर सीधा असर पड़ता हैं। कुछ ऐसा ही हुआ सत्यम ज्वेलर्स के मालिक ख्यालीलाल मादरेचा और उनके बेटे सुनील मादरेचा एवं मनीष मादरेचा के साथ। 18 मार्च 2018 को चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर 93 किलो चांदी के बार लेकर रफूचक्कर हो गए। इसकी शिकायत एल टी मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में चोर अभी तक नही आये। पुलिस स्टेशन के चक्कर काटते काटते परेशान होने के बाद नाइस इंश्यूरेंस लैंड मार्क से ली गई ज्वेलर्स ब्लॉक पॉलिसी की याद आई। गणपत डागलिया और चिराग डागलिया ने न्यू इंडिया इंश्यूरेंस कंपनी के संबंधित अधिकारियों से बात कर उन्हें पार्ट पेयमेंट देने का अनुरोध किया। नाइस इंश्योरेंस के निवेदन को कंपनी ने स्वीकार्य करते हुए 75 प्रतिशत राशि मादरेचा फैमिली को दिया।
₹.36,82,359/- की क्लेम राशी में से ₹.27,58,690/- न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने भुगतान किया। और कहा कि पुलिस की अंतिम रिपोर्ट आने पर बाकी के ₹.9,20,590/- देने का आश्वाशन दिया।
सत्यम ज्वेलर्स के मालिक ख्यालीलाल मादरेचा ने कहा कि हर व्यापारी को अपने फर्म को सुरक्षित करने के लिए समय पर इंश्योरेंस करवाना चाहिए। साथ ही नाईस इंश्योरेंस लैंड मार्क जैसी इंश्योरेंस कंपनी से लेना चाहिए जहां पॉलिसी ली है तो क्लेम समय पर मिल ही जाता हैं। हालही में आपने सोनल गोल्ड दहिसर का ₹.28 लाख का क्लेम दिया व हसमुख ज्वैलर्स साकीनाका का भी ₹.6,17,910/- पूरी राशि दिलवाई।
मेरा मामला असंभव सा था पर नाइस इंश्योरेंस लैंड मार्क की टीम ने संभव कर दिखाया। मैं दिल से गणपत डागलिया, चिराग डागलिया एवं न्यू इंडिया एश्योरेंस का तहे दिल का धन्यवाद देता हूँ । और सभी व्यापारी भाइयो से यह आह्वान करता हूँ कि इंश्योरेंस में नंबर 1 कंपनी नाईस इंश्योरेंस लैंड मार्क से आप सभी आपकी पालिसी करवा कर टेंशन मुख्त हो जाए। सराफा वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन डागलिया, मंत्री राकेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल एवं कांति बाफना ने इस क्लेम को शीघ्र दिलवाने के लिए सहयोग प्रदान किया उसके लिए उनका आभार प्रकट करता हूं।
नाईस इंश्योरेंस के गणपत डागलिया, चिराग डागलिया का कहना है कि हमारा लक्ष्य हर छोटे बड़े व्यक्ति और व्यापारी के साथ हर समय साथ खड़े होना है। हमारी कोशिश हमेशा रही है कि व्यक्ति की जरूरत के समय उसकी मांग को पूरा करना। बेहतर सर्विस को ध्यान में रखते हुए हम हर ग्राहक से कहते है कि वे बेजिजक 24 घंटा हमे 9869050031/9869230444 पर क्लेम संबंधी एवं सहायता हेतु कॉल कर सकते है।
नाईस इंश्योरेंस ने करवाया ज्वेलर्स दुकान में पूर्व कर्मचारी द्वारा की गई चोरी का क्लेम पास
Leave a comment
Leave a comment