मुंबई: बुधवार को विरार स्थित मेवाड़ भवन के प्रांगण में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, उपसंघ- विरार और मेवाड़ संघ प्रोफेशनल फोरम विरार द्वारा शिक्षा और सामाजिक उत्थान की एक पहल के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम “सक्षम” शिक्षा और सामाजिक उत्थान में समाज के बच्चे सक्षम कैसे बने इसकी बारीकियां समझाने के लिए सेमिनार का आयोजन महासती श्री रिद्धि श्रीजी और श्री सिद्धि श्रीजी के सानिध्य में किया गया।
इस सेमिनार में जैन अल्पसंख्यक प्रमाणपत्र की क्या जरूरत है और कैसे मिलता हैं। से जुड़े सवालों के समाधान देने की कोशिश की गई। जिसमे ये प्रमाणपत्र क्यों चाहिए, इसके फायदे क्या क्या है, कौन और कैसे ले सकता है, बच्चों को क्यों जरूरी है, इन सवालों का समाधान मुख्य वक्ता प्रीतम जैन और राहुल वागरेचा ने अपने अनोखे तरीके से किया। साथ ही स्वास्थ्य और खानपान से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए जिसमें बच्चो को जंक फूड से कैसे दूर रखें, उम्र के हिसाब से खानपान और शारीरिक जरूरते, बच्चो को कुशल और काबिल कैसे बनाये के गुण स्पीकर डायटीशियन आशिता जीतू वडाला एंड फिजियोथेरेपीटस मनीष सिसोदिया ने बताया।
वही बुद्धिमान कैसे बने टॉपिक को केंद्रित करते हुए अपने बच्चो को स्मार्ट कैसे बनाये, स्कूल के साथ किये जा सकने वाले ज्ञानवर्धक कोर्स, बच्चो के लिए क्या सही है कैसे चुने जैसे सवालों के जवाब बच्चों को स्पीकर काजल शाह ने दिए। स्मार्टफोन के फायदे नुकसान से जुड़े सवाल क्या आपका स्मार्टफोन आपके लिए सुरक्षित है, स्मार्टफोन के खतरों से कैसे बचें, किन फीचर्स को चालू या बंद करने से आपका समार्टफोन सुरक्षित रहेगा के जवाब स्पीकर जैनिश सिसोदिया एंड मेहुल मांडोत ने दिए।
कार्यक्रम को विरार प्रोफेशनल फोरम से कमलकांत मादरेचा, नरेश पालरेचा, मित्तल पोखरना, ऋषभ वागरेचा, किंजल मादरेचा ने सराहनीय सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में विरार, नालासोपारा, वसई , भायंदर, मीरारोड से कन्या मंडल और नवयुवक मंडल और मेवाड़ कन्या मंडल से अध्यक्षा निकिता सूर्या और उनकी पूरी टीम, MSPF से संयोजक जितेंद्र लोढा, पूनम कंटालिया और पूरी कार्यकारिणी उपस्तिथि थी। महासती श्री रिद्धि श्रीजी और श्री सिद्धि श्रीजी के सानिध्य में विरार श्री संघ और नवयुवक मंडल ने अच्छे से प्रोत्साहन दिया और आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहे उसकी घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान विरार श्री संघ के मेंबर को माइनॉरिटी सर्टिफिकेट इसी कार्यक्रम में बना के दिया गया। कार्यक्रम में मंच का कुशलतापूर्वक संचालन कमलकांत मादरेचा ने किया।
विरार मेवाड़ भवन में धर्मसंघ के भविष्य बच्चों के लिए सक्षम सेमिनार
Leave a comment
Leave a comment