मुंबई। अणुव्रत समिति मुंबई उप समिति रायगढ़ की संगठन यात्रा व नव मनोनयन का कार्यक्रम तेरापंथ भवन पनवेल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत चंद्रप्रकाश मेहता ने अणुव्रत गीत गाकर की। उसके बाद निवर्तमान संयोजक विनोद बाफना ने पिछले कार्यकाल में हुई गतिविधियों का संपूर्ण ब्यौरा सदन के सामने रखा। कोषाध्यक्ष दीपक सामोता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आय-व्यय का ब्यौरा सदन के सामने रखा। इस अवसर पर सदन में उपस्थित नवनियुक्त कार्याध्यक्ष रोशनलाल मेहता, उपाध्यक्ष विनोद लक्ष्मीलाल बाफना, महामंत्री चेतन कोठारी, सहमंत्री प्रसन्न पामेचा व प्रचार मंत्री सुरेश बाफना का सदन द्वारा शाब्दिक अभिनंदन किया गया। कार्याध्यक्ष रोशनलाल मेहता ने अफने वक्तव्य में कहा कि रायगढ़ उपसमिति ने पिछले वर्षों में जो कार्य किया वह सभी उप समितियों के लिए अनुकरणीय है और आने वाली टीम उसे और नई ऊंचाईयां देवे। महामंत्री चेतन कोठारी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यहा इस मीटिंग में एक नई बात देखने को मिली कि यहां मंच और आप सभी एक साथ बैठे हैं। ऐसा ही हम पूरे मुंबई में करने की कोशिश करेंगे।
कार्याध्यक्ष रोशनलाल मेहता ने सर्व सम्मति से संयोजक पद पर सुरेश पटवारी व सह संयोजक पद पर शिव देवड़ा के नामों की घोषणा की। नव नियुक्त संयोजक सुरेश पटवारी ने कहा कि आप सभी का मुझे साथ मिले और मैं इस समिति को नई ऊंचाईयों पर ले जाऊं, यही आप सभी से मेरी अपेक्षा रहेगी।
अंत में सह संयोजक चंद्रप्रकाश मेहता ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पनवेल तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष राकेश कांठेड़, मंत्री दीपक सामोता, कोषाध्यक्ष जितेंद्र संचेती, खारघर तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष चेतन गुंदेचा, निवर्तमान अध्यक्ष पवन दुग्गड़, चतरलाल मेहता, मोतीलाल जैन, दिनेश चौधरी, सुरेंद्र बाफना, जयप्रकाश वागरेचा, दिनेश पामेचा, अशोक आच्छा, लक्ष्मीलाल सांखला, बाबूलाल सांखला, किशन लाल डांगी, शैलेंद्र पटवारी, संदीप रांका आदि की उपस्थिति रही।
रायगढ़ में हुई अणुव्रत संगठन यात्रा, पटवारी संयोजक व देवड़ा सह संयोजक बने
Leave a comment
Leave a comment