मुंबई:जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते और अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को एक साथ रिलीज हुई थीं। दोनों ही फिल्में एक दूसरे को अच्छी टक्कर दे रही हैं। फिल्म रिलीज के पहले दिन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन वर्किंग डे पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं, और फिल्म ने अपने तक अपने बजट को पूरा कर लिया है। बता दें कि ओपनिंग डे पर सत्यमेव जयते 20.25 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हुई। वहीं, गोल्ड ने 25.25 करोड़ रुपये की कमाई की। धीमी रफ्तार ही सही लेकिन दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं।
बुधवार को फिल्म रिलीज होने के चलते फिल्म को 5 दिन का ओपनिंग वीकेंड मिला है, जो कि कमाई के लिहाज से बहुत अहम है। फिल्म सत्यमेव जयते ने जहां बुधवार को 20.52 करोड़ रुपये कमाए, वहीं गुरुवार को 7.92, शुक्रवार 9.18 करोड़, शनिवार 9.03 करोड़ और रविवार 10.26 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने अब तक कुल 56.91 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म के बजट की बात करें तो जॉन की फिल्म 35 करोड़ रूपये में बनकर तैयार हुई है।
वहीं, अगर अक्षय कुमार की गोल्ड के कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25.25 करोड़ रूपये की। वहीं, गुरुवार 8.10 करोड़, शुक्रवार 10.10 करोड़ रुपये, शनिवार 12.30 करोड़ रुपये और रविवार 15.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म का अब तक का कलेक्शन 71.30 करोड़ रुपये हो गया है। बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल दोनों फिल्मों रो टक्कर देने के लिए कोई दूसरी फिल्म नहीं है। इस शुक्रवार सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी की फिल्म हैपी फिर भाग जाएगी रिलीज हो रही है। फिल्म का दोनों के कलेक्शन पर असर देखने को मिल सकता है।