इमरान सरकार ने बोला झूठ, पीएम मोदी के खत को बताया वार्ता का प्रस्ताव

इस्लामाबाद: पूर्व क्रिकेटर इमरान खान के पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद नई सरकार द्वारा भारत को लेकर बोला गया बड़ा झूठ बेनकाब हो गया है। दरअसल, पाकिस्तान के नवनियुक्त विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को दावा किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाक पीएम को पत्र लिखकर बधाई दी और बातचीत का प्रस्ताव रखा। हालांकि नई दिल्ली में सरकारी सूत्रों ने साफ कहा कि पीएम मोदी ने इमरान खान को बधाई पत्र जरूर भेजा है पर इसमें बातचीत का कोई प्रस्ताव शामिल नहीं है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच दो साल से बातचीत बंद है।
इससे पहले पाक के विदेश मंत्री ने कहा था कि भारत के साथ लगातार और बिना रुके वार्ता की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘हम पड़ोसी हैं। हमारे बीच लंबे समय से मुद्दे अनसुलझे हैं, दोनों देश इन समस्याओं को जानते हैं। हमारे पास वार्ता करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हम अडवेंचरिज्म को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।’
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान को भेजे पत्र में कहा है कि भारत पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण पड़ोसी रिश्तों के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत पड़ोसी पाकिस्तान के साथ सकारात्मक और सार्थक साझेदारी के लिए आशान्वित है। इमरान खान को लिखे खत में मोदी ने आतंकवाद मुक्त दक्षिण एशिया के लिए काम करने की जरूरत पर जोर दिया। सूत्रों ने बताया कि इसमें प्रधानमंत्री ने किसी प्रकार का कोई प्रस्ताव नहीं रखा है।
जियो न्यूज के मुताबिक पाक के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को वास्तविकता को सामने रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। इसी दौरान उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी ने इमरान खान को पत्र लिखकर संकेत दिया है कि वह दोनों देशों के बीच बातचीत को फिर से शुरू करना चाहते हैं।
पाक विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे बीच मसले काफी जटिल हैं और इनका समाधान करने में हमें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन हमें संवाद करना चाहिए। हमें यह स्वीकार करना होगा कि हम समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के दूसरे नेताओं की तरह कश्मीर राग भी अलापा। कुरैशी ने कहा कि इस्लामाबाद घोषणा हमारे इतिहास का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *