भागलपुर: एनडीए के प्रत्याशियी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने गुरुवार को भागलपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जिस बंदिश से निकलने के लिए देश की 130 करोड़ जनता छटपटा रही थी, उस बंदिश को मैंने तोड़ दिया है। अब आतंक के आकाओं के चेहरे पर डर साफ दिखता है। अब पूरी दुनिया में पाकिस्तान को घास डालने वाला कोई नहीं बचा है।
भागलपुर में चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद हैं। नीतीश कुमार के संबोधन के बाद पीएम मोदी सभा को संबोधित कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा-ये चौकीदार आपके चौके-चूल्हे की चिंता करता है
पीएम मोदी ने स्थानीय भाषा में अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि हम भागलपुर के धरती आरो लोगों क प्रणाम करै छियै। उन्होंने कहा कि आपका ये चौकीदार आपके घर के चौके-चूल्हे के लिए सोचता है। ‘हमने लाल बत्ती हटाई और सफेद बत्ती जलाई है, नामी-बेनामी संपत्ति खड़ा करने वाले भी आपने बहुत देखे हैं।
उन्होंने कहा कि आपलोगों ने मुझे अपना आशीर्वाद निरंतर दिया है। सुरक्षा चाहे सम्मान की हो या फिर हमारे देश की, सीमाओं की हो यह सबसे जरूरी शांति की बात वही करता है जिसकी भुजाओं में दम हो। दुश्मन को हमने घर में घुसकर मारा है। पुलवामा में भागलपुर का बेटा शहीद हुआ था।
पीएम ने कहा कि विपक्षी, जवानों के पास से विशेषाधिकार हटाने की मांग करते हैं। विपक्षियों को जवाब देना चाहिए कि वह वीर जवानों के साथ हैं या आतंकियों के साथ। पाकिस्तान से पैसा लेने वाले को जेल में डालेंगे, कश्मीर में आतंकी अड्डों की तलाश कर लेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि आज महा-महामिलवाटी नेता डर फैला रहे हैं कि इस बार मोदी सरकार आएगा तो आरक्षण खत्म कर देगा, जबकि बाबा साहब के आरक्षण को मजबूत करने का काम कर रही है। मोदी सरकार आएगी तो भ्रष्टाचार की दुकानें पूरी तरह से बंद हो जाएगी। रक्षा सौदों की दलाली बंद हो जाएगी गरीब से इनकी ठगी बंद हो जाएगी।
ये जो टुकड़े-टुकड़े गैंग खुद टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर जाएंगे। भागलपुर में गाड़ियां सीएनजी से चलेंगी। भागलपुर के सभी घरों में गैस पाइपलाइन से गैस घर-घर तक पहुंचाई जाएगी, इसके लिए काम चल रहा है। गंगा की साफ-सफाई पर कांग्रेस राज में पैसे बहाये गए। लेकिन गंगा मैया की स्थिति नहीं सुधरी।
किसान कल्याण निधि पर पीएम ने किया बड़ा एलान
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के गांव-गांव तक सड़कें पहुंचाने का बीड़ा इस चौकीदार ने उठाया, किसान कल्याण निधि पर बड़ा एलान करते हुए पीएम ने कहा- ‘मोदी सरकार लौटी तो सभी किसानों के लिए होगी योजना, 5 एकड़ का लगा हुआ प्रतिबंध को हटा दिया जायेगा।
सीएम नीतीश ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने पीएम मोेदी की तारीफ की और कहा कि देश की रक्षा के लिए अब पूरी सतर्कता रहती है। हमारे पीएम आतंकवाद के खिलाफ जो भी जरूरी कार्रवाई होती है उसे करने में देरी नहीं करते हैं। हमारे पीएम देश के गरीब-गुरबा लोगों के लिए काम करने में जुटे रहते हैं।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना इसमें जो गरीब परिवार हैं उन परिवारों को हर साल चिकित्सा के लिए इलाज के लिए 500000 देने के लिए उन्होंने योजना तैयार की है। प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों को हर साल सरकार 6000 देगी।
नीतीश ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास का लक्ष्य है। बिहार का विकास दर देश के दूसरे राज्यों से ज्यादा है। बिहार का विकास दो लाख करोड़ हो गया है।
मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज-ये टुकड़े वाले गैंग खुद बिखर जाएंगे
Leave a comment
Leave a comment