मुंबई: दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक की दिल्ली में शूटिंग कर रही हैं। हाल ही में इस फिल्म के पहले पोस्टर को रिलीज किया गया था जिसमें दीपिका का फर्स्ट लुक नजर आया था। अब फिल्म के सेट से एक तस्वीर लीक हुई है जिसमें दीपिका का एक और लुक देखा जा सकता है।
फिल्म छपाक के सेट से तस्वीरें लीक हो रही हैं। पिछले दिनों भी दिल्ली में शूटिंग के वक्त दीपिका की तस्वीरें वायरल हुई थीं। अब दीपिका की एक नई फोटो लीक हुई है जिसमें वे ब्लू शर्ट में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर के लुक में हैं।