जकार्ता:18वें एशियन गेम्स की शुरुआत शनिवार को इंडोनेशिया के जकार्ता में हो चुकी है। इंडियन्स एथलीट्स को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी और कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि हमारे खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे। एशियाई खेलों के पहले दिन भारत की नजर स्टार खिलाड़ी सुशील कुमार, कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट मनु भाकर और भारतीय महिला हॉकी टीम के मुकाबले पर ज्यादा रहेगी। लेकिन भारत ने पहले दिन की धमाकेदार शुरुआत करते हुए महिला कबड्डी मैच में जापान को 43-12 से करारी शिकस्त दी है।