लंदन: ब्रिटेन की सिक्योरिटी एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी जबीर सिद्दिक उर्फ जबीर मोती को लंदन के एक होटल से गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि इन दिनों वह दाऊद के लिए ब्रिटेन, यूएई, अफ्रीका समेत कई देशों में डी-कंपनी के पैसों का लेनदेन देख रहा था। उसे दाऊद का दायां हाथ भी माना जाता है। दाऊद पर शिकंजा कसने के लिए भारत ने जबीर को पकड़ने की अपील की थी। जबीर पर ड्रग्स तस्करी, फिरौती और अन्य अापराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है।
चारिंग क्रॉस पुलिस को जबीर के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट मिला है। इस पर कराची का पता लिखा हुआ है। जबीर के पास ब्रिटेन का 10 साल का वीजा था। कहा जा रहा है कि वह एंटीगुआ की नागरिकता लेने की फिराक में था। दाऊद इब्राहिम 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों का सरगना है। इन दिनों पर पाकिस्तान के कराची में रहता है। 2016 में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने जबीर और दाऊद के गुर्गे खालिक अहमद के बीच फोन पर हुई बातचीत का खुलासा किया था। इसमें पता चला कि खालिक हवाला के जरिए भेजे गए डी-कंपनी के 40 करोड़ रुपए लेकर भाग गया।
दाऊद का करीबी जबीर मोती लंदन में गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment