नॉटिंगम:भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला नॉटिंगम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने पर छह विकेट खोकर 307 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या (18) आखिरी गेंद पर आउट हुए।
इससे पहले कप्तान विराट कोहली अपना 23वां शतक मारने से 3 रन से चूके और 97 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अजिंक्य रहाणे, 13वां अर्धशतक मारने के बाद 81 रनों पर आउट हुए। दोनों के बीच 150 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई। इंग्लैंड के लिए अभी तक क्रिस वोक्स तीन विकेट ले चुके हैं। जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, आदिल राशिद को एक-एक सफलता मिली है।
इससे पहले चेतेश्वर पुजारा (14) लंच से पहले आखिरी गेंद पर कैच आउट हो गये। भारत के लिए शिखर धवन ने 35 और लोकेश राहुल ने 23 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने तीनों विकेट लिये। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए सैम करन के स्थान पर बेन स्टोक्स को शामिल किया है। भारत के लिए यह मैच सीरीज में बने रहने के लिए बेहद जरूरी है। भारत को एजबैस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 31 रन और लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 159 रन से हार का सामना करना पड़ा था।