नई दिल्ली (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत न सिर्फ फैशन में आगे हैं, बल्कि अपनी बोल्ड बयानबाजी के लिए भी अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इस बीच कंगना ने गोहत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिस पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। कंगना हाल ही में ईशा फाउंडेशन के प्रमुख सदगुरु से मिलने पहुंची थीं। दोनों के बीच बीतचीत शुरू हुई जो बाद में विवाद में तब्दील हो गई। कई लोगों ने आरोप लगाया कि बातचीत में कंगना ने माब लिंचिंग को सही ठहराया और उदारवादियों का भी मजाक उड़ाया।
कंगना ने कहा कि इशा फाउंडेशन के सदगुरु के सामने जो भी बातें हुई थीं आज भी मैं उन बातों पर कायम हूं। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता हर किसी की जरूरत है। कंगना ने ‘लिंचिंग’ पर अपने विचार रखते हुए कहा कि लिंचिंग एक सामान्य घटना है। अगर किसी धर्म में गाय की पूजा की जाती है, तो आप गोकशी कैसे कर सकते हैं। मैं शाकाहारी हूं और मीट नहीं देख सकती। मैं अपनी पसंद को लेकर शर्मिंदा नहीं हो सकती। अगर यह एक भावनात्मक पहलू है, तो लोगों को क्यों भड़काएं। ‘उदारवादी’ विचारों पर अपनी बात रखते हुए कंगना ने कहा कि कोई भी उदारवादी चोले के पीछे रहकर लोगों की भावनाओं को आहत नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि भारत विविधाताओं का देश है, इस लिए सभी को एक दूसरे की भावना का ख्याल रखना चाहिए।
माब लिंचिंग के बयान पर ट्रोल हुईं कंगना, बोली अब भी हूं अपनी बात पर कायम
Leave a comment
Leave a comment