टीवी जगत के जाने-माने निर्माता-निर्देशक धर्मेश मेहता अपने शो ‘गुजरात भवन’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका यह शो जल्द ही ‘मुबू टीवी’ पर हर सोमवार से शुक्रवार रात 9.30 बजे प्रसारित होगा। जिसकी शूटिंग मढ़ में चल रही है। धर्मेश भाई बताते हैं कि कॉमेडी, इमोशन व पारिवारिक पेचीदगियों के उतार-चढ़ाव से भरपूर इस धारावाहिक में वह सबकुछ होगा जो आम दर्शक बड़े चाव से देखना पसंद करता है। उल्लेखनीय है कि धर्मेश भाई ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के शुरुआती 500 एपिशोड्स के निर्देशन कर चुके हैं। इसके अलावा टीवी पर सैकड़ों शो के साथ ही कई प्ले व गुजराती फिल्में भी उनके खाते में दर्ज हैं। उनके नए शो ‘गुजरात भवन’ को लेकर पिछले दिनों ‘सुरभि सलोनी’ ने निर्माता-निर्देशक धर्मेश मेहता का साक्षात्कार किया, पेश हैं साक्षात्कार के प्रमुख अंश-
सबसे पहले अपने बारे में बताएं?
40 साल पहले 1979 में ‘जलपरी’ से मेरे कैरियर की शुरुआत हुई। उसके बाद कई चिल्ड्रेन्स प्ले में एक्टिंग एवं डायरेक्शन किया। हिन्दी-गुजराती मिलाकर करीब 18 शो प्रोड्यूस किए। ‘आल द बेस्ट’ (1990) में एक्टिंग की। 1995 से 2017 तक कई गुजराती प्ले व गुजराती सीरियल्स भी बनाए व एक्टिंग की।
पहला हिन्दी सारियल ‘अपनापन’ था जो 2001 में सहारा पर प्रसारित हुआ। उसके बाद स्टार प्लस पर ‘बा बहू और बेबी’ जो कि 2004 में शुरू हुआ। जी टीवी पर ‘हम सब बाराती’ 2005 में आया इसके बाद 2008 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्देशन का सिलसिला शुरू हुआ तो यह 500 एपिसोड पर जाकर रुका। इसके अलावा सब टीवी पर ही पापड़पोल, कलर्स पर भाग बकुल भाग, सोनी पर क्राइम पेट्रोल, मन में है विश्वास, लाइफ ओके पर सावधान इंडिया को भी प्रोड्यूस किया। 2017 में गुजराती फिल्म ‘पप्पा तमने नहीं समझा’ सुपरहिट रही। इस दौरान थिएटर से भी जुड़ा रहा ‘युगपुरुष’ प्ले डिजाइन किया जिसके सात भाषाओं में लगभग 1100 शो के मंचन हुए। अब तक मैंने सबसे ज्यादा काम सब टीवी के साथ 1000 से अधिक एपिसोड के कार्यक्रम किए हैं। और अब हम अपना नया शो ‘गुजरात भवन’ सब टीवी पर लेकर आ रहे हैं, जो जल्द ही दर्शकों के सामने होगा।
- आप ‘गुजरात भवन’ से कैसे जुड़े?
मैं यह शो लेकर ‘मुबू टीवी’ के ऑफिस गया और वहां चैनल के संस्थापक डायरेक्टर मनीष श्रीवास्तव जी से मिला, उन्हें पूरा कंसेप्ट बताया। जो उन्हें काफी पसंद आया और तत्काल उन्होंने इसे शुरू करने के लिए कह दिया। उन्होंने इसमें किसी प्रकार के छेड़छाड़ किए बिना मुझे पूरी फ्रीडम दी कि आप अपने हिसाब से करें। इसकी शूटिंग शुरू है, जल्दी ही यह छोटे पर्दे पर सर्वाधिक लोकप्रिय धारावाहिकों में शुमार होगा।
- ‘गुजरात भवन’ के बारे में बताएं? आखिर इसकी क्या कहानी है और किस तरह का धारावाहिक होगा?
यह गुजराती परिवार की कहानी जो अपने प्रदेश और कल्चर को बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने अपने ही घर में अलग-अलग कमरों के अलग-अलग नाम जैसे कच्छ, वडोदरा, भावनगर, सूरत आदि दिए हैं। पूरे परिवार में काफी अपनापन है। कहानी में ड्रामा, इमोशन, कॉमेडी वह सबकुछ है, जिसे वर्तमान दर्शक देखना चाहता है। उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है कि यह शो छोटे परदे का सुपरहिट धारावाहिक होगा।
- ‘गुजरात भवन’ के अलावा आप और क्या कर रहे हैं?
फिलहाल तो पूरा ध्यान इसी पर दे रहा हूं। हां, एक फिल्म की तैयारी है और वेब सिरीज पर भी काम चल रहा है। एक बार ‘गुजरात भवन’ प्लोर पर आ जाए। उसके बाद बाकी की चीजें भी लेकर हम दर्शकों के बीच हाजिर होंगे।