लखनऊ: लंदन ओलिंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल, समीर वर्मा, पारुपल्ली कश्यप ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सैयद मोदी इंटरनैशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। वहीं, खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे एचएस प्रणॉय पुरुष सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ के पहले ही गेम में उलटफेर का शिकार हो गए। प्रणॉय को इंडोनेशिया के गैरवरीय चीको वार्दोयो ने सीधे गेम में 21-14, 21-7 से हराकर बाहर कर दिया।
स्टार शटलर साइना ने मॉरिशस की केट फू कुन को बेहद आसानी से 21-10, 21-10 से हरा दिया। इस मैच को देखने के लिए सबसे ज्यादा भीड़ जुटी। साइना ने अपने दमदार स्मैश से विपक्षी खिलाड़ी को कहीं टिकने ही नहीं दिया और जीत के साथ अंतिम-16 में प्रवेश किया। एक अन्य मुकाबले में गत विजेता समीर वर्मा ने हमवतन सिरिल वर्मा को 21-12, 21-17 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।
मिक्स्ड डबल्स में भी झटका
प्रणॉय की हार के बाद एक और बड़ा उलटफेर मिक्स्ड डबल्स में भी हुआ। शीर्ष वरीय प्रणव चोपड़ा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी चीन की रेन और जाऊ चोमिन की जोड़ी से हार गई। मुकाबले का पहला गेम 21-14 से जीतने के बाद चीनी जोड़ी ने दूसरे गेम में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 21-11 से गेम अपने नाम करते हुए अगले राउंड में एंट्री की।
सैयद मोदी बैडमिंटन: साइना जीतीं, प्रणॉय बाहर
Leave a comment
Leave a comment