बस्ती:- कप्तानगंज विकासखंड में ग्राम पंचायत की खबर को जनता तक पहुंचाना पत्रकार विकास चौधरी के लिए मुसीबत का सबब बन गया। ग्राम विकास अधिकारी उदितांशु शुक्ला ने खबर से बौखलाकर पत्रकार के साथ फोन पर न सिर्फ तीखी नोकझोंक की, बल्कि मां-बहन की गंदी गालियों की बौछार कर डाली। इतना ही नहीं, सचिव ने पत्रकार को बस्ती जनपद में दिखने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब विकास चौधरी ने ग्राम पंचायत की भ्रष्टाचार की खबर को उजागर किया, जिससे सचिव उदितांशु शुक्ला का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। नाराजगी ऐसी कि सचिव ने पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फंसाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का इल्जाम लगाने की धमकी दे दी। सवाल यह है कि क्या सचिव का पद अब गुंडागर्दी का पर्याय बन गया है?
पत्रकार विकास चौधरी ने इस घटना के बाद उच्च अधिकारियों से अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। बस्ती जनपद में पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए यह मामला अब तूल पकड़ रहा है। आखिर सचिव है या गुंडा? यह सवाल जनपद में गूंज रहा है। क्या प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करेगा, या पत्रकारिता की आवाज को दबाने की साजिश को और हवा मिलेगी?
भ्रष्टाचार की खबर चलाने पर पंचायत सचिव उदितांशु शुक्ला का तांडव, पत्रकार को दी धमकी!
