अहमदाबाद । परम पुज्य युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी कें सानिध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद अहमदाबाद उत्तर की नवगठित परिषद के अध्यक्ष श्री दिलीप भंसाली एव टीम का शपथग्रहण समारोह प्रेक्षा विश्व भारती कोबा में आयोजित हुआ।
अखिल भारतीय युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन मांडोत ने दिलीप भंसाली एव उनकी टीम को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अभातेयुप के सम्पूर्ण प्रबद्ध मंडल की विशेष उपस्थिति रही। शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में तेयुप के पर्यवेक्षक मुनि श्री योगेश कुमार जी ने उत्तर परिषद को संघ और संघपति के प्रति श्रद्धा – समर्पण के साथ कार्य करने का मार्गदर्शन दिया।
अभातेयुप के महामंत्री श्री सौरभ पटवारी ने सेवा-संस्कार-संगठन के विशेष कार्य करने एव गुरुदेव के चातुर्मास प्रवास में सेवा – संस्कार पर विशेष ध्यान देने पर विचार रखे। तेरापंथ समाज की सभी संघीय संस्थाओं के साथ संपूर्ण समाज की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने नवगठित परिषदों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की। तेरापंथ युवक परिषद -अहमदाबाद उत्तर के पदाधिकारी इस प्रकार है:
अध्यक्ष – श्री दिलीप भंसाली , उपाध्यक्ष – श्री पुलकित पोरवाल, उपाध्यक्ष – श्री अभिषेक वडेरा , मंत्री – श्री विमल बाफना , सह मंत्री – श्री विशाल पिंचा , सह मंत्री – श्री अरिहंत बाफना , कोषाध्यक्ष- श्री विकास छाजेड , संगठन मंत्री – श्री अरुण डोसी
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री कुलदीप नवलखा ने किया । अंत में आभार ज्ञापन नव निर्वाचित मंत्री श्री विमल बाफना ने किया।
तेरापंथ युवक परिषद – अहमदाबाद उत्तर के प्रथम अध्यक्ष बने श्री दिलीप भंसाली

Leave a Comment
Leave a Comment