मुंबई। कांदिवली तेरापंथ भवन में शनिवार को श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन की 18 वी वार्षिक साधारण सभा का आयोजन हुआ। मीटिंग की शुरुवात उग्र विहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी के द्वारा नमस्कार महामंत्रोचार के द्वारा हुआ। संघ गायिका मीनाक्षी भूतोड़िया ने मंगलाचरण गीतिका का संगान किया। उग्र विहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी ने कहा आज मेरे प्रवास में पहली बार इस भवन की साधारण सभा होने जा रही है। मैन जैसा सुना है कि इस मीटिंग में वार्षिक कार्यक्रमों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जाता है। सभी को अपने चिंतन मंथन करने का मौका मिलेगा।
श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कोठारी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। मंत्री कमलेश बोहरा ने 17 वार्षिक सभा की मिनिट्स का वाचन एवं प्रतिवेदन की प्रस्तुति दी। कोषाध्यक्ष जवेरीमल नौलखा ने आय व्यय की जानकारी दी। ऑडिटर कैलाश बाफना ने विस्तार से जानकारी दी। वित्त व्यवस्थापक जय चन्द सांखला ने बैलेंस सीट की जानकारी दी। अध्यक्ष सुरेंद्र कोठारी ने कहा सर्व प्रथम आचार्य श्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हु की दो चातुर्मास प्रदान किए। आप सभी के सहयोग के लिए मै आप सभी का आभारी हूँ। यहां पर आए दिन संस्कृति एवं धार्मिक कार्यक्रमों को आयोजित करता है। तेरापंथ की सभी संस्था सभाओ का हमेशा सहयोग मिलता है। अगले वर्ष के लिए ऑडिटर के तौर पर कैलाश बाफना और जगदीश उमरिया को चुना गया। इस अवसर पर रमेश धाकड़ , भंवरलाल कर्णावट, माणक धींग अर्जुन चौधरी, कर्नावट शांति बरमेचा, पूर्व मंत्री दलपत बाबेल, विकास भूतोड़िया, बाबूलाल धोका, बाबूलाल कोठारी, बाबूलाल बाफना, राजेंद्र मुणोत मदन डुंगरवाल रोशन डागलिया कैलाश बापना के एल परमार थान मल बेद रत्न लोढा, बाबू लोढा ,बाबू समदरिया उम्मीद कोठारी , विजय बेद, कन्हैया लाल ,मेहता बोथमल सिंघवी नरेश परमार गंभीर डागलिया उपस्थिति रही। मंच का कुशल संचालन एवं आभार ज्ञापन बाबूलाल बाफना ने किया।
श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाऊंडेशन की 18 वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न

Leave a Comment
Leave a Comment