वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। आज यहां उनका प्रवास करीब छह घंटा का रहेगा। इस दौरान वह अपने संसदीय क्षेत्र को 3300 करोड़ की सौगात देंगे।
वाराणसी में दूसरा अवसर है जब संत रविदास जयंती के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में हैं। इससे पहले मोदी वर्ष 2016 में संत रविदास जयंती पर आए थे। प्रधानमंत्री का इस बार का दौरा भी कई मायने में खास होगा। 19 फरवरी को सीर में प्रधानमंत्री प्रसाद योजना के तहत लगभग 90 करोड़ की लागत से संत रविदास जन्मस्थली के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। योजना मायावती के शासनकाल में बनी थी लेकिन मूर्त रूप नहीं ले पाई। यह योजना भी अब भाजपा सरकार में ही पूरी होगी।
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी राज्यपाल राम नाईक के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय व वाराणसी की महापौर के साथ भाजपा के अन्य नेताओं ने की।
इसके बाद प्रधानमंत्री मंगलवार की सेना के हेलीकाप्टर से डीरेका हेलीपैड पहुंचे। डीरेका के डीजल से इलेक्ट्रिक में परिवर्तित पहले रेल इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। डीरेका में नब्बे सेकेंड की फिल्म व कार्यशाला को देखने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी हेलीकाप्टर से बीएचयू जाएंगे। पीएम डीरेका में लगभग आधा घंटा मौजूद रहेंगे।
बीएचयू हेलीपैड से कड़ी सुरक्षा घेरे में पीएम वाहनों के काफिला संग सीर पहुचेंगे। संत रविदास मंदिर में दर्शन – पूजन के बाद रविदास मंदिर क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना का शिलान्यास करेंगे। रैदासियों के बीच पीएम लगभग एक घंटा मौजूद रहेंगे। संत रविदास जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीर में प्रधानमंत्री प्रसाद योजना के तहत 90 करोड़ की लागत से संत रविदास जन्मस्थली के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे।
कैंसर अस्पताल देश को करेंगे समर्पित
रविदास जयंती में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर आएंगे। यहां वह मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल व लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। पीएम इस दौरान आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के साथ मुलाकात भी करेंगे। बीएचयू में लगभग 45 मिनट रहने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से जनसभा स्थल औढ़े के लिए प्रस्थान करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने DLW वाराणसी में किया कन्वर्टेड इंजन का लोकार्पण

Leave a Comment
Leave a Comment