मुंबई। दिवेर निवासी आव्हान परिवार के मित्र एवं दिवेर जैन मित्र परिषद के अध्यक्ष श्री ललित जीलोढ़ा कुर्ला ने 9 की तपस्या का पारना किया।
मलाड निवासी दिवेर जैन मित्र परिषद के पूर्व मंत्री श्री विनोद जी सोलंकी की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा जी सोलंकी ने 9 की तपस्या का पारणा किया। तपस्या की अनुमोदना करने हेतु दिवेर जैन मित्र परिषद मुंबई के मंत्री श्री विकास जी डूंगरवाल कोषाध्यक्ष संजय जी कटारिया संयोजक पंकज जी चंडालिया तनसुख जी श्रीश्रीमाल की उपस्थिति रही। सभी कार्यकर्ताओं ने तपस्या की अनुमोदना की एवं स्वास्थ्य की मंगल कामना की आव्हान परिवार हमेशा तपस्या तपस्वी भाई-बहनों की अनुमोदना के लिए पहुंचते हैं और यस जी एवं प्रेशाजी चोरडिया ने 8: की तपस्या और और कमलेश जी नाहर की सुपुत्री 8: की तपस्या कुर्ला निवासी विनोद जी लोढ़ा के सिद्धि तबकी अनुमोदना करते हैं जानकारी दिवेर जैन मित्र परिषद मुंबई के संयोजक पंकज चंडालिया ने दी।
मुंबई में दिवेर वासियों ने तपस्या का पारणा किया

Leave a Comment
Leave a Comment