विकास धाकड़ /मुंबई। आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री विद्यावती जी द्वितीय आदि साध्वी वृंद के पावन सान्निध्य में मलाड तेरापंथ भवन के प्रांगण में अणुव्रत प्रबोधन प्रतियोगिता की पुस्तक अणुव्रत नैतिकता का शंखनाद भेंट की गई, एवं ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रेरणा दी गईं ।
अणुव्रत समिति मुंबई के अध्यक्ष रोशनलालजी मेहता एवं मंत्री राजेशजी चौधरी,अणुव्रत समिति मुंबई के पूर्व अध्यक्ष गणपतजी डागलिया,प्रबोधन प्रतियोगिता राष्ट्रीय सह संयोजिका श्रीमती हेमलताजी सोनी, दिनेश जी धाकड़, नितेश जी धाकड़, सुरेश जी बाफना, अर्हंम् फाउंडेशन के अध्यक्ष प्यारचंदजी मेहता, मलाड़ सभा अध्यक्ष गणेश जी कोठारी, चांद जी, ज्ञानजी भंडारी, अशोक जी चौधरी, वसंत जी कुमठ, रतन जी दूगड़, संगीता चपलोत, कुसुम कोठारी, मीना,पुष्पा सोलंकी, लता,उर्मिला भंडारी आदि एवं पूरे अणुव्रत परिवार की सराहनीय उपस्थिति रही।
मलाड़ में “अणुव्रत की डोर – देश बने सिरमौर” बैनर का अनावरण
