रील की दुनिया में जहां रिश्ते स्क्रिप्ट और स्टोरीबोर्ड से गढ़े जाते हैं, वहीं असल ज़िंदगी के रिश्ते दिल की गहराइयों को छू जाते हैं। तो आइए इस रक्षाबंधन पर हम कुछ ऐसे रियल लाइफ भाइयों की जोड़ियों पर रोशनी डालते हैं, जिन्होंने ये साबित किया है कि भले ही स्पॉटलाइट बदलती रहे, लेकिन भाईचारा हमेशा बना रहता है।
विक्की कौशल और सनी कौशल
शांत किंतु प्रशंसा के साथ गहरी निष्ठा के बीच संतुलन बनाकर चलनेवाली भाइयों की जोड़ी में पहला नाम आता विक्की और सनी कौशल का। प्रतिस्पर्धा की बजाय जश्न को प्रमुखता देनेवाली इन भाइयों की जोड़ी ने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया है। हालांकि विक्की जहां, अक्सर सनी को “ज़्यादा सुलझा हुआ” कहते हैं, वहीं सनी मानते हैं कि उनके भाई की लाइफ जर्नी उन्हें काफी प्रभावित और प्रेरित करती है। ऐसे में बहन की बजाय ये अपना रक्षाबंधन अपने भाई के साथ मनाते हैं, जो किसी रस्म के तहत नहीं, बल्कि साझी हँसी, पुरानी यादों, और एक-दूसरे के लिए मौजूद रहने के एक अनकहे वादों से भरा होता है।
पुलकित सम्राट और उल्लास सम्राट
बॉलीवुड के अगले भाइयों की जोड़ी की बात करें तो उसमें अगला नाम पुलकित सम्राट और उल्लास सम्राट का आता है। स्क्रीन पर पुलकित सम्राट की एनर्जी जहाँ दर्शकों को आकर्षित करती है, वहीं पर्दे के पीछे अपनी इस एनर्जी का सारा श्रेय पुलकित अपने बड़े भाई उल्लास को देते हैं। हालांकि अब जब उल्लास खुद भी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं, तो पुलकित ने तय कर लिया है कि अब वे उल्लास के साथ मज़बूती से खड़े रहकर उनकी हिम्मत बनेंगे। ऐसे में यह कहें तो गलत नहीं होगा कि दिल्ली के अति साधारण दिनों से लेकर आज की चमक-दमक तक, सम्राट ब्रदर्स बेहद खूबसूरती से अपने साझा सपनों और मजबूत विश्वास से जुड़े हुए हैं।
सिद्धांत चतुर्वेदी और संस्कार चतुर्वेदी
बलिया जैसे ज़मीनी शहर से आने वाले सिद्धांत और संस्कार चतुर्वेदी का रिश्ता न सिर्फ गहराई से जुड़ा है, बल्कि आत्मीय भी है। गौरतलब है कि जहाँ सिद्धांत लगातार अपनी फिल्मों और विशेष रूप से ‘धड़क 2’ में अपने दमदार अभिनय से अपनी अलग पहचान बना चुके हैं, वहीं संस्कार एक होनहार संगीतकार के रूप में अपनी राह बना रहे हैं। हालांकि पब्लिकली वे अपने रिश्तों का ज़्यादा दिखावा नहीं करते, लेकिन अंदरूनी तौर पर वे एक दूसरे की ताक़त हैं, जो चुपचाप एक दूसरे का हौसला बढ़ाते हैं और हर पड़ाव में साथ देते हैं।
आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना
इसमें दो राय नहीं कि खुराना परिवार में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है। यकीन न हो तो आप खुद आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना को देख लीजिए। इनमें आयुष्मान खुराना जहां अपनी कवितामयी आत्मा और बहुआयामी अभिनय के लिए जाने जाते हैं, वहीं अपारशक्ति, अपनी सहज हास्य शैली और चार्म के लिए दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। ऐसे में ये जोड़ी आपस में मिलकर एक ऐसी जोड़ी बनाते हैं, जो पूरी तरह प्रामाणिक और दिल से जुड़ी हुई है। इसके अलावा भले ही उनका शेड्यूल कितना भी व्यस्त क्यों न हो, लेकिन वे एक-दूसरे को टीममेट्स की तरह चीयर करते हैं और सबसे अच्छे दोस्तों की तरह मज़ाक करते हैं। सच पूछिए तो उनकी बॉन्डिंग दिल से जुड़ी और बेहद रिलेटेबल है।
सनी देओल और बॉबी देओल
सोशल मीडिया और ट्रेंडिंग हैशटैग्स के इस दौर में सनी और बॉबी देओल ने बहुत पहले ही दिखा दिया था कि भाईचारा असल में क्या होता है। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटों से इतर ये दोनों भाई सफलता और संघर्षों की राह पर एक साथ चलते रहे हैं। जहाँ बड़े भाई सनी ने बड़े पर्दे पर ताक़त और गंभीरता दिखाई, वहीं छोटे भाई बॉबी ने अपने आकर्षक व्यक्तित्व और शानदार कमबैक से लोगों का दिल जीता। उनका रिश्ता समय और हालात के परे, विरासत, निष्ठा और आजीवन प्रेम में रचा-बसा है।
इस रक्षाबंधन आइए मिलते हैं रियल लाइफ़ भाइयों की जोड़ियों से

