नीरज राज/बस्ती(यूपी)।:- जिले की बभनान शुगर मिल में इस बार पेराई सत्र पिछले साल से पांच दिन पहले यानी 17 नवंबर से शुरू हो जाएगा। मिल प्रबंधन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ट्रायल रन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है और गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों ने मिल का निरीक्षण भी किया। इस सत्र में 1 करोड़ 27 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है, जो पिछले सत्र से तीन लाख क्विंटल अधिक है।
मिल के श्रम अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि मिल का पूरा रखरखाव और मशीनरी का ट्रायल पूरा हो चुका है। 15 नवंबर से बभनान, गौर और विक्रमजोत समिति क्षेत्र के 70 क्रय केंद्रों पर गन्ना खरीद और तौल शुरू हो जाएगी। उसी दिन से किसानों को सप्लाई पर्चियां वितरित की जाएंगी।” उन्होंने कहा कि पेराई जल्द शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों की सुविधा है। अधिकांश किसान गन्ना कटाई के बाद गेहूं की बुवाई करते हैं, इसलिए समय से पेराई शुरू होने से उन्हें राहत मिलेगी। गांव-गांव में गन्ना समितियों ने पर्ची वितरण की तैयारियां तेज कर दी हैं। बभनान क्षेत्र के किसान रामलखन यादव ने बताया, “पिछले साल पर्ची मिलने में देरी हुई थी, इस बार समय से शुरू होने से गन्ना खराब होने का डर नहीं रहेगा। मिल परिसर में मशीनों की सफाई, बॉयलर टेस्टिंग और स्टाफ की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। पिछले पेराई सत्र में मिल ने 1.24 करोड़ क्विंटल गन्ना पेरा था। इस बार मौसम अनुकूल रहने और किसानों के बढ़ते रुझान से प्रबंधन को रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है।
