मुंबई:मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट की वकेशन बेंच ने सेंसर बोर्ड के खिलाफ पहलाज निहलानी की याचिका कि त्वरित सुनवाई से इनकार कर दिया है। बता दें कि सेंसर बोर्ड ने पहलाज की फिल्म रंगीला राजा में 20 कट लगाए थे जिसके खिलाफ उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।
सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी 12 नवंबर को फिर से याचिका दायर करेंगे। निहलानी का आरोप है कि उनकी फिल्म में लगाए गए कट्स का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा, ‘इसमें किसी भी तरह की अश्लीलता नहीं है, कोई डबल मीनिंग डायलॉग नहीं है लेकिन फिर भी मुझे कई डायलॉग और सीन हटाने के लिए कहा जा रहा है।
पहलाज ने यह भी आरोप लगाया था कि सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म को समय से नहीं देखा। उनके बदले एक मल्टीस्टारर फिल्म को तरजीह दी गई। बता दें कि रंगीला राजा के साथ पहलाज निहलानी लगभग 25 साल बाद पहलाज गोविंदा के साथ काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म में गोविंदा के साथ शक्ति कपूर भी दिखाई देंगे।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने निहलानी की अपील पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार

Leave a comment
Leave a comment