पुणे:इंटरनेट सर्फिंग से जुड़े खतरों के मामले में भारत 12वें स्थान पर है। रूस की साइबर सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्की लैब की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई से सितंबर के दौरान भारत में इंटरनेट प्रयोग करने वाले करीब तिहाई लोग साइबर हमलों का शिकार हुए।
दक्षिण एशिया में कंपनी के जनरल मैनेजर श्रेणिक भयानी ने कहा, ‘साइबर हमलों के पीछे मुख्य उद्देश्य पैसा ऐंठना होता है। इंटरनेट प्रयोग करने वालों की बढ़ती तादाद को ध्यान में रखते हुए भारत ऐसे खतरों के प्रति ज्यादा संवेदनशील है। हमें ज्यादा जागरूक होने और बेहतर सुरक्षा की जरूरत है।’ रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर ज्यादातर ब्राउजर और उनके प्लग-इन के जरिये हमले को अंजाम देते हैं।
कई बार कुछ वेबसाइट को विजिट करते समय यूजर की जानकारी के बिना ही वायरस उनके कंप्यूटर में सेंध लगा देता है। इसके अलावा किसी सर्वे के नाम पर भी अक्सर यूजर को बहकाकर वायरस वाली फाइल डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
साइबर हमलों के मामले में 12वें स्थान पर पहुंचा भारत
Leave a comment
Leave a comment