मुंबई: पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 टीम से बाहर किए जाने के बाद फैंस और क्रिक्ट एक्सपर्ट्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर अजित अगरकर ने टी-20 से धोनी को बाहर किए जाने के फैसले को सही ठहराया है। इस साल अब तक माही का फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है और वेस्ट इंडीज के साथ अब तक हुए 4 वनडे मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
अजीत अगरकर ने एक क्रिकेट वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा, ‘भारतीय टीम के भविष्य को देखते हुए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम से बाहर किए जाने का फैसला बिल्कुल सही है। इसके लिएमुख्य चयनकर्ता को निशाना बनाया जाना निराशाजनक है। टीम के भविष्ट और अगले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए यह फैसला सही समय पर लिया गया है।’
अगरकर ने कहा, ‘2020 में टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है तो उससे पहलेऋषभ पंत को पूरे मौके दिए जाने चाहिए। पंत धोनी का विकल्प माने जा रहे हैं, इसलिए उन्हें टीम के साथ हर परिस्थिति में तालमेल के लिए वक्त चाहिए। अगर टीम चयन का पैमाना सिर्फ प्रदर्शन ही है तो उस आधार पर भी ड्रॉप करने के फैसले को गलत नहीं कह सकते। टी-20 क्रिकेट में धोनी का मौजूदा फॉर्म कोई बहुत प्रभावी नहीं रहा है और सिर्फ उनके रेकॉर्ड और नाम को देखते हुए उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया जा सकता।’
फिलहाल धोनी की जगह 2019 वर्ल्ड कप में पक्की मानी जा रही है। विकेटकीपिंग और डीआरएस के मामले में माही कप्तान विराट कोहली की काफी मदद करते हैं। पूर्व कप्तान धोनी को इस वक्त अपने प्रदर्शन पर गौर करने की जरूरत है और उन्हें जल्द ही फॉर्म में वापसी करनी होगी। उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह फॉर्म में लौट आएंगे।
धोनी को टीम से बाहर करने का फैसला सही: अजित अगरकर

Leave a comment
Leave a comment