ये रिश्ता क्या कहलाता है, बालबीर व डीडी नेशनल के ‘ना हौसला हारेंगे हम’ जैसे कार्यक्रमों में अपने एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी विस्मिता डिसूजा अब जल्द ही ‘रिटर्न ऑफ द स्कूल डे’ में मनु पांडे नामक टीवी पत्रकार की भूमिका में दर्शकों के सामने होंगे। विस्मिता कर्नाटक में जन्मी व वहीं पली-बढ़ीं लेकिन एक्टिंग का शौक उन्हें मुंबई खींच लाया। इस समय विस्मिता ‘मूबू टीवी’ के जल्द ही शुरू होने रहे धारावाहिक ‘रिटर्न ऑफ स्कूल डे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। जिसमें वह एक मुंहफट व निडर पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं। जल्द ही मूबू टीवी का बहुप्रतीक्षित धारावाहिक शुरू होने जा रहा है जो हर सोमवार से शुक्रवार प्रसारित होगा।
मुंबई स्थित ‘मूबू टीवी’ के ऑफिस में हुई मुलाकात में विस्मिता ने अपनी एक्टिंग व अब तक के सफर पर काफी खुलकर बात की। कन्नड भाषी होते हुए भी बेहद प्यारी हिन्दी बोलने वाली विस्मिता कई टीवी सीरियल में कैमियो रोल कर चुकी हैं। 15 वर्ष की उम्र में वह 25 साल उम्र की पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं। उनसे यह पूछने पर कि आप एक्टिंग में कैसे आईं, तो उन्होंने बताया कि शुरुआत के स्कूली दिनों में एक कन्नड फिल्म में बच्चे का किरदार निभाया, उसके बाद ही फिल्म व सीरियलों में ऑडीशन देने लगी। मैं कर्नाटक से मुंबई अक्सर ऑडीशन देने आने लगे जिसमें काफी परेशानी भी होती थी। यह देखकर मम्मी-पापा मुंबई शिफ्ट हो गए तथा यहीं मेरा एडमिशन भी करवा दिया। अब मैं पूरी तरह पढ़ाई के साथ-साथ अभिनय के लिए सक्रिय हो गई। इस बीच मनीष सर से मुलाकात हुई और उन्होंने अपने सीरियल में टीवी पत्रकार की भूमिका के लिए मुझे सेलेक्ट कर लिया और अब आपके सामने हूं।
एक्टिंग व पढ़ाई के बीच उनका एक और शौक है जिसे वे अक्सर करती रहती हैं, वह है कविता लेखन। नेशनल हैंडराइटिंग कंपटीशन में विनर रह चुकी विस्मिता बड़ी प्यारी कविता लिखती हैं। वे कहती हैं कि अगर मैं एक्ट्रेस न होती तो राइटर होती। अपने एक्टिंग के बारे में बताती हैं कि जैसा भी किरदार उन्हें मिलेगा वह सभी निभाना चाहती हैं। अलग-अलग किरदार निभाकर अलग-अलग चीजें सीखने को मिलेगा। विस्मिता धारावाहिक ‘रिटर्न ऑफ स्कूल डे’ के लेखक निर्देशक मनीष श्रीवास्तव को गुरु मानती हैं और कहती हैं कि आजीवन उन्हें गुरु मानूंगी। क्योंकि इतना बड़ा भरोसा करने के साथ ही उन्होंने काफी कुछ सिखाया और लगातार सिखा रहे हैं। वे बेहद सरल व खुशमिजाज इंसान हैं साथ ही उनके अनुभव और उच्च शिक्षा के सभी कायल हैं। इसके बावजूद भी व जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। विस्मिता आगे जाकर प्रोड्यूसर बनना चाहती हैं और कहती हैं प्रोड्यूसर बनने के बाद छोटे-छोटे गांवों से आने वाली प्रतिभाओं को मौका दूंगी। कम एक्स्पीरियंस लोगों को खूब सपोर्ट करूंगी। फिलहाल अपने जल्द आने वाले धारावाहिक ‘रिटर्न ऑफ द स्कूल डे’ को लेकर विस्मिता काफी एक्साइटडे हैं और उसके शूटिंग में अपना 100 पर्सेंट देने की कोशिश में लगी हैं।