‘मूबू टीवी’ के नये धारावाहिक ‘रिटर्न ऑफ स्कूल डे’ में एक अहम किरदार के साथ ईशा शेट्टी छोटे परदे पर बतौर अभिनेत्री कैरियर की शुरुआत कर रही हैं। ईशा बेहद प्रतिभाशाली व ग्लैमरस अभिनेत्री हैं। 4 साल के अपने मॉडलिंग कैरियर में ईशा अब तक कई नेशनल, इंटरनेशनल फोटोशूट व रैंपवॉक करने के साथ ही सहारा वन के टीवी सारियल काली-काली रात के साथ ही एक भोजपुरी फिल्म में एसिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं।
मूबू टीवी के दफ्तर में ईशा शेट्टी ने एक छोटी सी मुलाकात के दौरान बताया कि ‘रिटर्न ऑफ स्कूल डे’ में वे जेनिफर नामक स्कूल गर्ल की भूमिका निभा रही हैं। जो किसी भी हाल में स्कूल को नंबर वन बनाने के लिए संघर्षरत रहती है। इसके लिए वह तमाम मुश्किलों के साथ ही किसी से भी टकरा जाती है चाहे वह स्कूल के टीचर हों या स्टूडेंट। वह स्कूल में स्टूडेंट की टीम लीडर है। वह सभी से लड़ते हुए अपने इस मिशन में लगी हुई रहती है। ‘रिटर्न ऑफ स्कूल डे’ मूबू टीवी पर जल्द ही शुरू होने जा रहा है, जो सोमवार से शुक्रवार को प्रसारित होगा। यह सीरियल ‘मूबू टीवी’ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है जिसका लेखन, डायरेक्शन मनीषी श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा है।
बातचीत में ईशा ने बताया कि उनका यह पहला टीवी सीरियल है लेकिन मनीषजी के मार्गदर्शन में किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस नहीं हुई। सीरियल के निर्देशक मनीष श्रीवास्तव की तारीफ करते हुए ईशा कहती हैं कि मनीष सर की जितनी तारीफ की जाए कम है। उनके साथ सीखने के लिए काफी कुछ मिलता है। वे हर स्थिति में मुस्कुराने वाले व्यक्ति हैं। बोलते कम हैं लेकिन इशारों में बहुत कुछ कह जाते हैं। काफी प्रतिभावान व्यक्ति होने के बावजूद भी बेहद सरल और सौम्य हैं। फिलहाल ‘रिटर्न ऑफ स्कूल डे’ जल्द ही मूबू टीवी पर शुरू होने जा रहा है जिसकी तैयारियों में हम सभी बड़ी मेहनत से लगे हुए हैं।
वे कहती हैं कि ‘रिटर्न ऑफ स्कूल डे’ में काम करके महसूस हुआ कि छोटे परदे पर सीखने के लिए काफी कुछ है। वे आगे चलकर बड़े परदे पर भी काम करना चाहती हैं लेकिन फिलहाल पूरा ध्यान अपने इस बहुतप्रतीक्षित टीवी धारावाहिक पर ध्यान दे रही हैं। ईशा तनिस्क, राजस्थान फैशन वीक, स्टिक्स हेयर कलर के लिए भी मॉडलिंग कर चुकी हैं।
ईशा ‘रिटर्न ऑफ स्कूल डे’ के बारे में बातचीत करते हुए बताती हैं कि इस सीरियल का कंसेप्ट इतना अच्छा है कि इसका ऑफर मिलते ही हां कर दिया। इसका कंसेप्ट एकदम फिल्म जैसा है। मुंबई में पैदा हुई, पली-बढ़ी ईशा का बचपन से ही एक्टिंग ही सपना रहा है। उन्होंने स्कूल के दिनों में काफी अवार्ड भी जीते हैं। ग्रेज्युएशन, पोस्टग्रेज्येशन करके वे सीधा एक्टिंग में आ गईं। ईशा की फेवरेट एक्ट्रेस में श्रीदेवी, दिव्यांका त्रिपाठी और साक्षी तंवर हैं।
‘रिटर्न ऑफ स्कूल डे’ में स्कूल गर्ल की भूमिका में ईशा शेट्टी

Leave a comment
Leave a comment