मुंबई। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुंबई के तत्वावधान में मुंबई ज्ञानशाला की आंचलिक संयोजिका श्रीमती सुमन जी चपलोत के दिशा निर्देशन में दो जोन की एक साथ वर्चुअल सार संभाल का कार्यक्रम जूम ऐप द्वारा रखा गया। परामर्शक श्रीमती मधु जी मेहता द्वारा नमस्कार महामंत्रोचार के साथ कार्यक्रम की मंगल शुरुआत हुई। कार्यसमिति सदस्य अंजु जी चौधरी ने पूरे कार्यक्रम का संचालन बहुत ही कुशलता पूर्वक किया।
मुंबई ज्ञानशाला द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों से मीडिया प्रभारी अनीता जी सियाल ने सभी को बहुत ही सुंदर तरीके से अवगत कराया। जीतमल जॉन की सह संयोजिका शिल्पा जी मेहता व कार्यसमिति सदस्य कामिनी जी बड़ाला और मघवागणी जॉन की संयोजिका वनिता जी धाकड़ ने PPT के माध्यम से अपने जोन व उनकी ज्ञानशालाओं में हुई गतिविधियों की जानकारी दी। मुंबई ज्ञानशाला आंचलिक संयोजिका श्रीमती सुमन जी ने दोनों जॉन की सार संभाल करते हुए अद्भुत कार्य SSB की वर्कशीटस् के बारे में अवगत कराया और सभी प्रशिक्षिकाओं को प्रोत्साहित किया। दोनों जॉन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए सभी पदाधिकारी गण व अभिभावकों का धन्यवाद किया। विशेष सहयोगी नयना जी धाकड़ ने वर्कशीट की उपयोगिता के बारे में पार्ट- 1 पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी।
जीतमल जॉन संयोजिका वनीता जी हिरण ने पार्ट- 2में पीपीटी के माध्यम से वर्कशीट को सॉल्व कैसे करना है? इस से अवगत कराया। ज्ञानशाला आँचलिक समिति सदस्य श्रीमान गौतम जी डागा व मुंबई महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती जय श्री जी बड़ाला ने अपने विचार रखते हुए ज्ञानशाला के कार्यों की प्रशंसा के साथ सुमन जी को मंगलकामनाएं प्रेषित की। कार्यसमिति सदस्य रिंकु जी परमार ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। नीरजजी मोटावत,रमेशजी धोका,अंजुजी कोठारी, सुनीलजी सिंघवी, आशाजी सिंघवी व शर्मिलाजी बड़ाला ने अपने विचार व्यक्त किए। जिज्ञासा समाधान सत्र में सुमन जी ने वर्कशीट प्रबंधन के बारे में बताया और सभी की जिज्ञासाओं को समाहित किया। मघवागणी जॉन सह संयोजिका डिंपल जी परमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
विभागीय सह संयोजिका श्रीमती शीतल जी सांखला ने टेक्निकल कार्य का व्यवस्थित संचालित किया। मुंबई ज्ञानशाला की सह आंचलिक संयोजिका अनिता जी परमार, विभागीय संयोजिका राजश्री जी कच्छारा, विभागीय सह संयोजिका संजु जी दुगड़, शीतल जी सांखला, मुंबई ज्ञानशाला के कार्यसमिति सदस्य, परामर्शक, जॉन के सभी क्षेत्रों की सभा,तेयूप के पदाधिकारी गण ,महिला मंडल संयोजिका ,सह संयोजिका एवं दोनों जॉन के सभी प्रशिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।
जीतमल जॉन और मगवाघणी जॉन की हुई वर्चुअल सार संभाल

Leave a comment
Leave a comment