मुंबई: अखिल भारती तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद दक्षिण मुम्बई द्वारा मुम्बई स्तरीय बाहर व्रत दीक्षा एवं व्यक्तित्व विकास कार्यशाला संवाद संगोष्ठी का आयोजन कालबादेवी स्थित आचार्य तुलसी सभागृह में महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी की प्रबुद्ध शिष्या साध्वी श्री अणिमा श्री जी, साध्वी श्री मंगलप्रज्ञा जी आदि ठाणा 6 के सानिध्य में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया और महामंत्री संदीप कोठारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। साध्वी श्री अणिमा जी ने कहा कि जब तक व्यक्ति अपने आचरण को शुद्ध नही बना सकता हैं। तब तक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण नही हो सकता हैं। जरूरत है अपने आचरण को शुद्ध बनाने का तभी व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण होता हैं। सोच कर बोलने वाला व्यक्ति ही सफल होता हैं।
साध्वी श्री मंगल प्रज्ञा जी ने कहा कि लक्ष्य और संकल्प व्यक्ति के पास होता है तो वह जरूर सफल होता हैं। साध्वी श्री मैत्री प्रभा जी ने कार्यक्रम अपने ऊर्जावान व्यक्तव्यों के माध्यम से श्रावकों को लाभान्वित करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। डॉक्टर सुधा प्रभा ने अपने भावों को रखते हुए श्रावक समाज का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जो व्यक्ति सरल होता है वह बहुत प्रभावी होता हैं। हमारे अंदर संयम का विकास होना चाहिए।
मुख्य वक्ता के रूप में सूर्यप्रकाश श्यामसुखा ने श्रावकों को बारह व्रत को केंद्रित करते मोटिवेट किया। वक्ता के रूप में तरुणा बोहरा ने अपने भावों को बड़े ऊर्जावान तरीके से रखा। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया ने कहा कि गुरुदेव का इंगित है कि युवा वर्ग धार्मिक कार्यो में अग्रसर बने यही वजह है मैंने अपना एक वर्ष का कार्यकाल इस ओर लगाया। साथ ही इस वर्ष पूज्य प्रवर ने फरमाया की बारह व्रत कार्यशाला से भी युवाओं को जोड़े। इस ओर हम आज के इस कार्यक्रम के साथ चल पड़े हैं। साथ ही कहा कि दीक्षार्थी कार्यशाला का भी आयोजन होना चाहिए। पूर्व अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भलावत ने कहा कि साध्वी श्री हमेशा ही भविष्य को पहले ही जान लेती हैं। यही वजह है कि एमसीएक्स के प्रति युवाओं के झुकाव के प्रति अभियान शुरू किया एमसीएक्स में भाग न लेने का संकल्प करवाया।
यह कार्य सराहनीय हैं जितनी अनुमोदना की जाय वो कम होगा। किशनलाल डागलिया ने कहा कि व्यक्ति को अपने अंतिम क्षण में भी अपने व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए। अभातेयुप के राष्ट्रीय महामंत्री संदीप कोठारी ने कहा कि पूज्य प्रवर ने अभातेयुप पर बहुत ही कृपा बरसाते हुए बारह व्रत का काम सौपा है हमें उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उसकी शुरुवात साध्वी श्री के सानिध्य से हुआ है और इसमें हम सफल जरूर होंगे। हमारी सम्पूर्ण टीम की कोशिश है कि हर व्यक्ति तक बारह व्रत का सुरक्षा कवच पहचाना हैं।
कार्यक्रम की शुरुवात नवकार महामंत्र कर उच्चारण के साथ हुआ। मंगलाचरण गीतिका का संगान दक्षिण मुम्बई तेयुप टीम ने किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन पूर्व महासभा अध्यक्ष किशन डागलिया ने किया। कार्यक्रम की शुरुवात की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया ने किया। उपस्थित पदाधिकारियों ने बारह व्रत का अनावरण किया। तेयुप दक्षिण मुंबई के अध्यक्ष रवि दोषी ने साध्वी श्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया। दक्षिण मुम्बई तेयुप टीम एवं महिला मंडल ने गीतिका का संगान किया। कार्यक्रम में करीब 25 परिषदों की सहभागिता हुई।
इस अवसर प चांदमल बैद, गणपत डागलिया, अर्जुन चौधरी, संजय बोथरा, दिनेश सिंघवी, महेश बाफना, जगदीश परमार, गौतम डांगी, नरेश सोनी, नरेश चपलोत, तरुणा बोहरा, मुकेश धाकड़, कमलेश दुग्गड़, अमृत श्री श्रीमाल, लोकेश डांगी, राकेश बडाला, मनोज ढलावत उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन बोलिया, अशोक धींग, नितेश धाकड़, महावीर ढेलेरिया, नवीन सेठिया, रवि दोषी, राहुल मेहता, धनपत बैद, मदन दुग्गड़, निकेश वागरेचा, महेंद्र डागलिया, विनोद बर्लोता, पूरण चपलोत, हस्ती कच्छारा, दीपक सुराणा, कमलेश कच्छारा, पंकज बोलिया, भूपेंद्र डागलिया, प्रदीप ओस्तवाल, अनिल लोढ़ा, राकेश कच्छारा, राकेश राठौड़, नरेंद्र बरमेचा, उज्ज्वल दख, दीपेश बोराणा, सौमिल निम्जा, आदित्य जैन आदि की रही।कार्यक्रम में देवेंद्र डागलिया ने मंच का कुशलतापूर्वक संचालन किया।
दक्षिण मुंबई में मुम्बई स्तरीय बाहर व्रत दीक्षा एवं व्यक्तित्व विकास कार्यशाला संवाद संगोष्ठी का शानदार आयोजन
Leave a comment
Leave a comment