पनवेल। शुक्रवार 6 अक्टूबर को न्यू पनवेल ज्ञानशाला में जैन संस्कार विधि द्वारा जन्मदिन मनाया गया। अभातेयुप से प्रमोद छाजेड़ ने जैन संस्कार विधि पूर्वक जन्मदिन की विधि संपन्न की। प्रशिक्षकों ने सर्वप्रथम मंगलाचरण किया और महिला मंडल व प्रशिक्षका करुणा कावडिय़ा ने अपने भावो की अभी व्यक्ति दी। प्रशिक्षका प्रिया बापना, महिला मंडल से चंदा डांगी बच्चों में विवान धर्मावत, नयन बापना, खुशी मेहता, नेहा धाकड़ का जन्मदिन मनाया। जिसमें मुख्य प्रशिक्षिका साधना कावड़िया, प्रशिक्षिका संगीता दक, प्रशिक्षिका करुणा कावड़िया और प्रशिक्षिका प्रिया बापना तेरांपथ युवक परिषद् से मनीष जी दक ,कमलेश जी बापना भी सहभागी बने।