मुंबई। इन्दरचंद जी चौपड़ा के सुपुत्र रणजीत जी चौपड़ा के नूतन प्रतिष्ठान एनरिच क्लोथिंग इंक का मंगल शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा 11 अक्टूबर सांय 6:00 बजे उपरांत ‘‘अभातेयुप संस्कारक’’ दिनेश जी मरोठी द्वारा किया गया। जैन संस्कार विधि के इस कार्यक्रम को विधि-विधान पूर्वक निर्दिष्ट मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया गया। वर्तमान वैश्विक महामारी की परिस्थिति को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। तेयुप राजाराजेश्वरी नगर अध्यक्ष नरेश बाँठिया ने इन्दरचंद जी, रणजीत जी चौपड़ा परिवार को नवीन प्रतिष्ठान की शुभकामना दी व मंगलभावना पत्रक भेंट किया।
इस अवसर पर तेरापंथ ट्रस्ट के मंत्री विकास दुगड़, अभातेयुप के युवा वाहिनी के संयोजक संजय जी बैद, पूर्व अध्यक्ष राजेश जी भंसाली, परिषद् अध्यक्ष नरेश जी बांठिया, कोषाध्यक्ष पंकज जी बैद, संगठन मंत्री बिकास जी छाजेड़, कार्यसमिति सदस्य सरलजी पटवारी, जैन संस्कार प्रभारी कौशल लोढ़ा आदि गणमान्यजन की विशेष उपस्थिति रही। सभी ने तेयुप राजाराजेश्वरी नगर द्वारा आयोजित हुए जैन संस्कार विधि के कार्यक्रम की सराहना की।
जैन संस्कार विधि से नूतन प्रतिष्ठान का किया शुभारम्भ

Leave a comment
Leave a comment