मुंबई:एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में जरूरतमंदों की आगे बढ़कर मदद कर रहे हैं। उनसे कोई मदद मांगे और उन तक मदद न पहुंचे ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। सोनू सूद के इस दरियादिली की हर तरफ तारीफ हो रही है। अब वह एक ऑटो ड्राइवर की सर्जरी करवाने जा रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी है।
दरअसल, एक ऑटो ड्राइवर एक्सीडेंट में घायल हो गया है। पैसों की कमी के चलते उसाका इलाज नहीं हो पा रहा है। हालत ऐसी है कि अगर सही समय पर उसका इलाज नहीं हुआ तो ड्राइवर का हाथ काटने तक की नौबत आ सकती है। यह बात जब सोनू सूद को पता चली तो उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हाथ कैसे कटने देंगे भाई ? आपकी सर्जरी 12 अक्टूबर को फिक्स है। अपनी ऑटो में घुमा देना कभी।’
सोनू सूद के इस ट्वीट के बाद फैन्स उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में सोनू सूद ने धनबाद की 50 लड़कियों को नौकरी दिलाने का वादा किया। दरअसल, एक यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘हम झारखंड के धनबाद जिला के रहने वाले हैं। लॉकडाउन के कारण हमारी और गांव की 50 लड़कियों की नौकरी चली गई थी और अब हम सारे अपने घर में बेरोजगार बैठे हैं। हम सब को नौकरी की बहुत जरूरत है हमारी मदद कीजिए। आप ही आखिरी उम्मीद हो।’ इसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा, ‘धनबाद की हमारी 50 बहनें एक सप्ताह के भीतर कोई अच्छी नौकरी कर रही होंगी। यह मेरा वादा है।’
बता दें कि सोनू सूद अपने खर्चे पर लॉकडाउन के दौरान हजारों प्रवासी मजूदरों को उनके घर तक पहुंचा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई बच्चों की फीस भरी, लोगों का घर बनवाया और यहां तक कि उन्होंने किसानों की भी बढ़-चढ़कर मदद की है। सोनू सूद की टीम लोगों की मदद करने के लिए दिन रात काम कर रही है।