टीवी के दो पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति और बिग बॉस 12 ने छोटे पर्दे पर दस्तक दे दी है। दोनों ही शो के लेकर दर्शक काफी बेताब नजर आ रहे थे। 3 सितंबर को शुरू हुए अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति को शुरु हुए कई दिन हो गए हैं, वहीं बिग बॉस 12 को शुरु हुए एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में दोनों शो में टीआरपी को लेकर अच्छी खासी जंग जारी है। शो के टाइमिंग भी सेम होने के कारण दोनों के व्यूअर्स बंट गए हैं। ऐसे में हर कोई दोनों शो की टीआरपी पर नजरे लगाए बैठा है। बता दें कि बीते दिनों बिग बॉस शुरू होने से पहले केबीसी टॉप 10 की लिस्ट में अपनी जगह बना चुका था। जी हां, केबीसी सांतवे नंबर पर लिस्ट में शुमार था। लेकिन बिग बॉस की शुरुआत होने के बाद केबीसी की टीआरपी पर भी ये असर जरूर देखने को मिलेगा। हाल ही में bizasia ने अपनी वेबसाइट पर दोनों की टीआरपी रेट डाला है।
Bizasia.com की रिपोर्ट के अनुसार यूके की टीआरपी सामने आई हैं। इसमें केबीसी बिग बॉस को पिछाड़ते हुए आगे निकल गया है। बिजएशिया के मुताबिक बिग बॉस की व्यूअरशिप जहां 35,500 रुपये हैं, वहीं कौन बनेगा करोड़पति 43,500 की व्यूअरशिप के साथ आगे निकल गया है। इसका मतलब साफ है कि यूके के लोग बिग बी के होस्ट करने के स्टाइल को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हालांकि, अभी देखना बाकी है कि बिग बॉस मेकर्स और कंटेस्टेंट इंडिया में शो की टीआरपी पहुंचाने में कहां तक कामयाब होते हैं। बता दें कि सलमान खान के शो बिग बॉस का प्रीमियर 16 सितबंर को देखने को मिला था। इस बार मेकर्स एक अलग थीम के साथ आए हैं, जिसका नाम है विचित्र जोड़ी।
टीआरपी में KBC को मात नहीं दे पाया BIGG BOSS
Leave a comment
Leave a comment