दुबई। एशिया कप के पहले मैच में भारत ने हांगकांग के खिलाफ रोमांचक मैच में 26 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत में बड़ा योगदान रहा ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का, जिन्होंने लाजवाब शतकीय पारी खेली। धवन को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने 120 गेंदों पर 127 रन बनाए और भारत को 286 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। वहीं कुलदीप यादव ने दो अहम विकेट झटककर एक खास रिकॉर्ड बनाया।
भारते के लिए सबसे ज्यादा शतक
शिखर धवन ने मंगलवार को 14वां शतक मारा। इसी के साथ वो वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक मारने वाले क्रिकेटरों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। धवन ने ऑलराउंडर युवराज सिंह की बराबरी कर ली और इसी के साथ वो इस लिस्ट में युवी के साथ छठे नंबर पर आ गए। इस तरह से भारत की ओर से सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी के मामले में वो युवी के साथ छठे नंबर पर पहुंच सकते हैं। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर (49), दूसरे पर विराट कोहली (35), तीसरे पर सौरव गांगुली (22), चौथे पर रोहित शर्मा (18) और पांचवें पर वीरेंद्र सहवाग (15) हैं।
धवन का दूसरा बेस्ट स्कोर
धवन ने इस पारी में 15 चौके और 2 छक्के जड़कर 127 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने अपने करियर का दूसरा सबसे सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। इससे पहले उन्होंने 2015 में MCG में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 137 रन बनाए थे। धवन का फॉर्म में आना भारत के लिए अच्छा संकेत हैं क्योंकि आज भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है।
कुलदीप का तेज ‘पचासा’
कुलदीप यादव ने हांगकांग के खिलाफ 42 रन देकर दो विकेट लिए। इस तरह से वो भारत की ओर से सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अजीत अगारकर 23 मैचों में ये रिकॉर्ड बना चुके हैं, जबकि कुलदीप ने 24वें मैच में ये कारनामा किया। इसके अलावा दुनियाभर के स्पिनरों की बात करें तो कुलदीप दूसरे नंबर पर रहे। अजंता मेंडिस ने 19 मैचों में 50 विकेट का आंकड़ा छू लिया था।
भारत को मुश्किल से मिली जीत, धवन और कुलदीप के नाम जुड़े खास रिकॉर्ड्स

Leave a comment
Leave a comment