वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से गंगा घाट तक सड़क की प्रस्तावित 10-15 फीट चौड़ीकरण कार्य अक्टूबर में नवरात्र शुरु होने से पहले पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।
श्री योगी बुधवार देर रात तक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना एवं प्रस्तावित मंदिर कॉरिडोर के कार्यों की समीक्षा तथा स्थलीय निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों को ये निर्देश दिया। मुख्यमंत्री मंदिर के गर्भगृह में शयन आरती में भी शामिल हुए।
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने मंदिर परिसर स्थित अपने कार्यालय में श्री योगी को अंगवस्त्रम् भेंट कर सम्मानित किया और उनके समक्ष मंदिर कॉरिडोर का प्रेजेंटेशन दिया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री की इस परियोजना में विशेष रुचि है तथा उनकी इच्छा है कि जन भावना का सम्मान करते हुए कार्य निर्धारित समय पर पूरा किया जाए।
योगी ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रस्तावित मंदिर कॉरिडोर के कार्यों की समीक्षा

Leave a comment
Leave a comment