नयी दिल्ली। उद्धववीर सिद्धू ने जूनियर पुरूष 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत और टीम स्वर्ण के रूप में कोरिया के चांगवान में चल रही आईएसएसएफ विश्व निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में भारत की झोली में खेलों की समाप्ति से एक दिन पहले गुरूवार को दो और स्वर्ण डाल दिये।
52वीं आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में भारत ने अब तक नौ स्वर्ण सहित कुल 24 पदक जीत लिये हैं जो उसका विश्व निशानेबाज़ी टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। उद्धववीर ने रैपिड फायर चरण में 296 का स्कोर हासिल किया और कुल 587 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीय निशानेबाज़ ने प्रिसीशन राउंड में 291 का स्कोर किया। उनके टीम साथी विजयवीर सिद्धू 581 के स्कोर के साथ चौथे नंबर पर रहे जबकि राजकंवर सिंह संधू 568 के स्कोर के साथ 20वें पायदान पर रहे।
तीनों निशानेबाज़ों की भारतीय तिकड़ी ने कुल 1736 के स्कोर के साथ इस स्पर्धा का टीम स्वर्ण जीता। भारतीय टीम चीनी टीम से छह अंक आगे रही जिसे रजत से संतोष करना पड़ा।
दिन की अन्य स्पर्धाओं में 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल पुरूष वर्ग में भारत के गुरप्रीत सिंह 581 के स्कोर के साथ 10वें नंबर पर, विजय कुमार 576 के स्कोर के साथ 24वें नंबर पर, अनीश भनवाला 576 के स्कोर के साथ 25वें नंबर पर रहे। इस स्पर्धा में भारतीय टीम कुल 1733 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रहकर पदक से चूक गयी। विश्व चैंपियनशिप शुक्रवार को समाप्त होगी जिसमें पुरूष स्कीट और महिला जूनियर स्कीट स्पर्धाओं के फाइनल खेले जाने हैं।
आईएसएसएफ विश्व निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण
Leave a comment
Leave a comment