नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के उस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मौजूदा भारतीय टीम का विदेशी धरती पर रेकॉर्ड पिछले 15-20 साल की भारतीय टीमों की तुलना में बेहतर है। शास्त्री के इस बयान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने आपत्ति जताई है। गांगुली ने साथ ही कहा है कि शास्त्री की बातें अपरिपक्व हैं और उन पर ध्यान भी नहीं देना चाहिए।
गांगुली ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘इस तरह बातें करना अच्छा नहीं है। यह सिर्फ उनकी अपरिपक्वता दर्शाता है। वह कब क्या कह देते हैं, यह कोई भी नहीं जानता।’ गांगुली ने कहा, मैं नहीं चाहता कि हम उनके इस बयान पर ज्यादा ध्यान दें। मैं सिर्फ चाहता हूं, कि भारत इस आखिरी टेस्ट में अच्छा क्रिकेट खेले।’
शास्त्री के बयान पर भड़के सौरभ गांगुली

Leave a comment
Leave a comment