विराट कोहली से परेशान होकर जेम्स एंडरसन ने की ये ‘शर्मनाक’ हरकत

लंदन:भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मैच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। 2014 टेस्ट सीरीज में जहां विराट कोहली को जेम्स एंडरसन ने बार-बार आउट किया वहीं इस सीरीज में वो अभी तक एक बार भी विराट का विकेट नहीं ले पाए हैं। विराट का विकेट इंग्लैंड टीम के लिए बहुत खास रहता है और पूरी टीम उनके खिलाफ रणनीति बनाती रहती है, लेकिन एंडरसन उनका विकेट लेने के लिए सबसे ज्यादा उतावले रहते हैं।
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन एंडरसन ने विराट को स्लेजिंग के जरिए परेशान करने की कोशिश की, लेकिन फिर भी उनका विकेट नहीं ले सके। 29वें ओवर की तीसरी गेंद पर एंडरसन ने विराट के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर कुमार धर्मसेना ने अपनी उंगली नहीं उठाई। इसके बाद इंग्लैंड ने रिव्यू लिया, लेकिन फैसला अंपायर्स कॉल (अंपायर का फैसला) आया और एंडरसन की झुंझलाहट और बढ़ गई।
एंडरसन ने इसके बाद विराट को कुछ कहा भी। अगली गेंद पर वो दिशा से भटके और विराट ने चौका जड़ डाला। ओवर खत्म होने के बाद एंडरसन गुस्से में नजर आए और अंपायर से कहा कि आपको आउट दे देना चाहिए था। धर्मसेना को एंडरसन की ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने कप्तान जो रूट को बुलाया। इन सबके बाद एंडरसन शांत हुए, लेकिन उनकी इस हरकत ने क्रिकेट को शर्मसार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *