सदाचार ,जीवन का आधार: साध्वी सुमन प्रभा जी

वाशी। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ मेवाड़ भवन वाशी नई मुंबई में विराजित साध्वी सुमन प्रभा मा.सा. आदि ठाणा- 6 के सानिध्य से चातुर्मास सफल रूप में आगे बढ़ रहा है ।आज पूज्य साध्वी श्री चंद्रयशाजी मा.सा के 51 उपवास की तपस्या चल रही ।
आज महासती सुमन प्रभाजी ने अपने मुखारविंद से फ़रमाया की कैसे हमे जीवन में कभी भी नाकारत्मक सोच रखके कोई काम नहीं करना चाहिए। हमे हमेशा सकारत्मक सोच रखनी चाहिये ।कितना जीना है वो किसी के हाथ में नहीं है पर कैसे जीना है वो सभी के हाथ में है । अगर यह कला सभी जान जाए तो हमारा जीवन आदरणीय और पूजनीय बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में कामोठे, कलवा श्री संघ की उपस्ती रही । कामोठे के अध्यक्ष मुकेश आंचलिया ने अपने विचार रखे और साथ में रोहित कोठारी ने एक गीतिका प्रस्तुत की । कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक भंवरलाल बोहरा , अध्यक्ष पारस बडालमिया ,मंत्री बाबूलाल पगारिया ,कोषाध्यक्ष राजेश मेहता और अन्य सभी सदस्यगण का योगदान रहा। ये जानकारी मीडिया प्रभारी सुनील बोहरा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *