राजकुमार गौतम/यूपी ब्यूरो
बस्ती। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि योगी से मिलने के लिए काफी समय से खड़े ग्रामीणों को जमकर उनसे मिलने नहीं दिया गया तो नाराज लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे। योगी यहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को राहत सामग्री बांटने जिला मुख्यालय आए थे।
जानकारी के अनुसार, बस्ती जिले ए0 डी 0एकेडमी में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री का वितरण करने आए थे। इस दौरान उपस्थित ग्रामीण उनसे मिलकर अपनी समस्याएं बताना चाह रहे थे। लेकिन प्रशासन ने ग्रामीणों को सीएम से मिलने से रोक दिया जिससे वे नाराज हो गए तथा उग्र होकर मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिया साथ पत्थरबाजी भी की। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की। जानकारी के मुताबिक इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं, जो सीएम तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही थीं। मामले को बढ़ते देख आनन-फानन में प्रशासन ने सभी को खदेड़ा।
देखें वीडियो