मुंबई। दादर व एलफिस्टन ज्ञानशाला द्वारा ज्ञानशाला दिवस पर रैली का आयोजन तेरापंथ सभा दादर द्वारा किया गया। जिसमें ज्ञानशाला के बच्चों, अभिभावकों व प्रशिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली के बाद कार्यक्रम की शुरुआत दिनेश जी सिसोदिया ने अपने स्वागत भाषण से किया। दादर व एलफिस्टन ज्ञानशाला के बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। उपासक पंकज जी चोपड़ा ने बच्चों को मनुष्य जीवन के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी दी। सभा के अध्यक्ष अशोक जी मेहता ने अपने विचारों की प्रस्तुति दी। दादर व एलफिस्टन के बच्चों को जैन विद्या, शिशु संस्कार और जीवन विज्ञान परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर उनको पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दादर से अर्जुन जी धाकड, अशोक जी मेहता, नवरतनजी कोठारी, जभुजी कोठारी ने ज्ञानशाला के बच्चों के लिये नक़द राशि की घोषणा कर बालकों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर दादर सभा के अध्यक्ष अशोक जी मेहता, भंवर जी धाकड़ , ख्याली जी कोठारी, दिनेशजी कोठारी, नवरतनजी कोठारी, रकेशजी लोढ़ा, छोटूलालजी सुराना, राकेशजी बोहरा, गणपत जी धाकड़, मुकेश जी कोठारी आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। दादर तेयुप के अध्यक्ष अमित डूंगरवाल, मंत्री कमलेश भंसाली, सुनील मेहता, रजत मारू, चिराग मेहता, मनीष मेहता, मनोज सेठिया, आदि तेयुप के कार्यकर्ता की उपस्थिति रही। महिला मंडल के अध्यक्ष दीपिका जी बोहरा, मंत्री मंजू जी मारू, केसर देवी धाकड़, मधुबाला भंसाली, कुसुम धाकड़ पुसपा कोठारी, ज्योति चपलोत, वनिता धाकड आदि महिलाओं की उपस्थिति रही। प्रशिक्षिका मीना जी मेहता और रिंकू जी भंसाली ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री कमलेश जी भंसाली ने किया।
दादर एलफिंस्टन में निकली ज्ञानशाला रैली
Leave a comment
Leave a comment