मुंबई:’यमला पगला दीवाना: फिर से’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई, लेकिन ऐसी असफलताओं से जट हार नहीं मानता। सनी देओल ने कहा था, ‘हम जट लोग हैं, हम जल्दी से हार नहीं मानते। इसलिए हमने यमला पगला दीवाना का अगला भाग बनाया है, ताकि इस सीरीज को सफल बनाया जा सके।’ जब तक हिट नहीं होगी हम पीछे नहीं हटेंगे।’
शायद यही वजह है कि सनी देओल ने ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’ की असफलता को भांपते ही अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है। अपने सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल के जरिए सनी ने अपनी ही सुपरहिट फिल्म ‘जिद्दी’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, ‘एक ऐक्शन फिल्म के साथ बहुत जल्द आ रहा हूं… ‘ सनी देओल की इस पोस्ट के बाद साफ है कि जट हारने वालों में से नहीं है।
क्शन फिल्म के साथ धमाका करेंगे सनी देओल मुंबई
Leave a comment
Leave a comment