पुणे। आचार्य श्रीमहाश्रमण जी के विद्वान संत मुनि श्री जिनेशकुमार जी (जसोल) के सानिध्य में संगठन यात्रा का कार्यक्रम पूना में रखा गया ।अभातेयुप मंत्री संदीप जी कोठारी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । इनमे पूना प्रभारी नरेश सोनी, अभातेयुप प्रकाशन प्रभारी मनोज सकलेचा,नरेश चपलोत, नवीन लोढा, पिंपरी चिंचवड़ तेयुप अध्यक्ष समीरजी कोठारी एवं पूना तेयुप अध्यक्ष दिनेश खींवसरा की उपस्थिति सराहनीय रही ।। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन तेयुप मंत्री धर्मेंन्द्र चोरडिया ने किया।