चेम्बूर। चेंबूर ज्ञानशाला द्वारा ज्ञानशाला दिवस पर रैली का आयोजन किया गया जिसमें ज्ञानशाला की बगिया में खिलने वाले नन्हें-नन्हें फूलों ने ज्ञानशाला के नारों के साथ आकाश को गुंजायमान कर दिया । इसमें तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री दिनेश जी गादिया व उनकी टीम, महिला मंडल की संयोजिका श्रीमती अंजू जी व उनकी टीम, सुंदरी जॉन की संयोजिका श्रीमती कल्पना जी परमार ,उपासक को महोदय जी नवरत्न जी बंबोली, चेंबूर सभा के अध्यक्ष श्री मूलचंद जी लोढा, मंत्री श्री रमेश जी धोका व उनकी टीम, ज्ञानशाला के संयोजक श्री सुशील जी हिरण, मुंबई ज्ञानशाला के विशेष सहयोगी सेजल जी धोका, जीतमल जॉन की संयोजिका श्रीमती विनीता जी हिरण सभी ने अमूल्य समय देकर रैली को सफल बनाया। उसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र व सभी बच्चों और प्रशिक्षक बहनो के मंगलाचरण के द्वारा किया गया। संचालन मुख्य प्रशिक्षिका किरण जी चंडालिया ने किया। स्वागत व आभार ज्ञापन वनीता जी चंडालिया ने किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। उपासक जी ने अगस्त महीने वाले बच्चों का जैन संस्कार विधि से तिलक लगाकर मंत्रोचार द्वारा सामूहिक जन्म दिवस मनाया।
चेंबूर में नई सभा के गठन होने पर सभा सदस्य को पूरे ज्ञानशाला परिवार ने बधाई दी। चेंबूर सभा के मंत्री रमेश जी धोखा तेरापंथ युवक परिषद के के अध्यक्ष दिनेश जी गादिया, निर्मल जी इटोदिया, महिला मंडल की संयोजिका अंजू जी ने ज्ञानशाला संस्कारों के जागरण की शाला पर अपने विचार रखे।
ज्ञानशाला को निखारने वाली प्रयत्नों के दाता कर्मठ ऊर्जावान सभी प्रशिक्षकों बहनों का विशेष सहयोग रहा ।
आज 25 बोल व प्रतिक्रमण की परीक्षा केंद्र के निर्देशानुसार दोपहर 2:00 से 4:00 बजे सभा भवन में रखी गई जिसमें चेंबूर ज्ञानशाला, मानखुर्द ज्ञानशाला कुर्ला ज्ञानशाला के बच्चों ने परीक्षा दी।
मुंबई ज्ञानशाला के कार्यसमिति सदस्य श्रीमती चंचल जी परमार, मघवाघणी ज़ोन की संयोजिका श्रीमती रिंकू जी परमार निरीक्षण हेतु पहुंचीं ।