लोकमान्य नगर ठाणे में अभातेयुप की संगठन यात्रा

ठाणे। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की संगठन यात्रा आगम मनीषी प्रो मुनि श्री महेंद्र कुमार जी के सानिध्य में आज तेरापंथ भवन ठाणे में तेरापंथ युवक परिषद लोकमान्य नगर ने आयोजित की। जिसकी अध्यक्षता लोकमान्य नगर परिषद प्रभारी अभातेयुप के सदस्य मनोज जी संकलेचा पुणे ने की।
संगठन यात्रा की बैठक की शुरुवात नमस्कार महामंत्र के साथ हुई उसके बाद विजय गीत का संगान मनोज जी संकलेचा, मनोज जी सिंघवी, कमलेश चोरडिया द्वारा किया गया
श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन परिषद प्रभारी मनोज जी संकलेचा ने किया। तेयुप लोकमान्य नगर के सभी सदस्यों ने अपना परिचय दिया ।
तेयुप लोकमान्य नगर मंत्री कमलेश चोरडिया ने स्वागत अभिभाषण देते हुए प्रभारी को अब तक सेवा संस्कार संगठन के क्षेत्र में हुए कार्यो की विस्तृत रिपोर्ट पेश की।
परिषद प्रभारी मनोज जी संकलेचा ने परषिद के सामने अभातेयुप के विभिन उपक्रम रखे जिनको सभी परिषदों को संपादित करने है।
जिसमे मुख्य रूप से सामयिक साधक,जैन संस्कार विधि, युवा वाहिनी, 25 बोल, तपोयज्ञ आदि का समावेश था विशेष जोर देते हुए कहा कि शनिवार सायंकालीन 7 से 8 सामयिक करने का लक्ष्य रखे। मनोज जी संकलेचा के साथ तेयुप पुणे के मीडिया प्रभारी राजेश जी भन्साली एवं डोम्बिवली से पधारे मनोज जी सिंघवी ने भी धर्म संघ से जुड़ी जानकारी प्रदान की
तेरापंथी सभा थाणे के उपाध्यक्ष रमेश जी सोनी ,तेयुप उपाध्यक्ष नीरज जी बोथरा, सुभाष जी हिंगड़ निर्मल जी ओस्तवाल ने विचार रखे।
इस संगठन यात्रा में तेयुप लोकमान्य नगर से रमेश जी सोनी, अरविंद जी हिंगड़, निर्मल जी ओस्तवाल , नीरज जी बोथरा, सुभाष जी हिंगड़, प्रकाश जी पामेचा, चिराग जी इंटोदिया, प्रमोद जी धींग, आदी उपस्थित थे
आभार ज्ञापन निर्मल जी ओस्तवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *