मुंबई: चेन्नई में चातुर्मासिक महापर्व हेतु विराजित तेरापंथ धर्म संघ के अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के दर्शनाथ मुम्बई से श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के पदाधिकारियों ने मुम्बई में बन रहे जैन समाज के पढ़ने वाले युवाओं के लिए मेवाड़ छात्रावास भवन की जानकारी मेवाड़ भवन मुंबई अध्यक्ष दिलीप नाबेड़ा, मेवाड़ संघ मुंबई अध्यक्ष किशन परमार, लक्ष्मीलाल वडालमिया, सुरेश सोनी, फूलचंद नाहर, सलिल लोढ़ा आदि पदाधिकारियों की उपस्थिति में दिलीप नाबेड़ा ने विस्तार पूर्वक जानकारी आचार्य श्री के सम्मुख रखी।