मुंबई:प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘साहो’ कल रिलीज हो चुकी है। फैंस के साथ दर्शकों ने इसे काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स दिए हैं। वहीं, अगर फिल्म एनालिस्ट की बात करें तो उन्होंने इस फिल्म को कुछ खास पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं दिया है। दरअसल, फिल्म ‘साहो’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे लेकिन उत्तर भारत में इसका प्रिंट देर से पहुंचने के कारण रिव्यू भी काफी देर से सामने आया।
साहो के पहले दिन की कमाई के बारे में अगर बात करें तो इस फिल्म ने पहले ही दिन 24 से 30 करोड़ की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक ये आंकड़ा सामने आया है। एक्शन बेस्ड इस फिल्म को बनाने में करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। ‘बाहूबली’ के बाद प्रभास ने ये फिल्म रिलीज की है। करीब दो साल बाद प्रभास किसी फिल्म में नजर आए हैं।
बता दें कि ‘साहो’ हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की गई है। फिल्म में चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश, महेश मांजरेकर और मंदिरा बेदी भी अहम किरदारों में हैं।
प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड
Leave a comment
Leave a comment