जयपुर: अपकमिंग मूवी प्रस्थानम का टाइटल ट्रैक लॉन्चिंग के लिए जयपुर आए संजय दत्त ने परिवार, पेरेंट्स और बॉलीवुड फ्रेंड्स पर बात की। उन्होंने कहा, ‘पिता के जीवन पर मूवी बनाने की लंबे समय से सोच रहा हूं, जिस पर काम शुरू करूंगा। उनकी जर्नी बहुत शानदार रही है, जिसे पर्दे पर लाना है।’
उन्होंने कहा, ‘मेरे माता-पिता मेरे भगवान हैं और उनसे ऊपर नहीं जाना चाहूंगा। वे एक्टर नहीं हैं, मेरे हीरो हैं। कितनी भी बड़ी और हिट मूवी बना लूं, लेकिन उनसे नीचे ही रहूंगा। बात की जाए मनीषा कोइराला और जैकी श्राॅफ की तो दोनों लीजेंड और फाइटर हैं। जैकी तो मेरा बीड़ू है।’ वह मान्यता दत्त, अली फजल, अमायरा दस्तूर और सत्यजीत दूबे के साथ शुक्रवार को शहर में थे।